19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में शराब की कीमतें घटी, जानें नयी दर, मार्च तक है इतने करोड़ कमाई का लक्ष्य

झारखंड के शराब से साढ़े आठ माह में (12 जनवरी तक) "1426 करोड़ राजस्व मिला है, जबकि 31 मार्च तक "2310 करोड़ कमाई का लक्ष्य है. यानी शेष ढाई माह में "884 करोड़ की राजस्व उगाही होने पर ही लक्ष्य हासिल होगा.

झारखंड में शराब की कीमतें घटी हैं. उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग द्वारा इस संबंध में निर्देश जारी किया गया है. दुकानों में अब नयी दर पर शराब की बिक्री की जायेगी. छोटी बोतल की कीमत में 20 रुपये तक की कमी हुई है. पहले जो शराब 210 रुपये में मिलती थी, उसकी कीमत अब 190 रुपये होगी. पूरी बोतल की कीमत में 80 रुपये तक की कमी हुई है. बीयर की कीमत भी घटायी गयी है.

आपको बता दें कि राज्य के शराब से साढ़े आठ माह में (12 जनवरी तक) “1426 करोड़ राजस्व मिला है, जबकि 31 मार्च तक “2310 करोड़ कमाई का लक्ष्य है. यानी शेष ढाई माह में “884 करोड़ की राजस्व उगाही होने पर ही लक्ष्य हासिल होगा. नयी उत्पाद नीति के तहत पूरे वित्तीय वर्ष में “2500 करोड़ राजस्व का लक्ष्य रखा गया था.

इसके तहत अप्रैल के बदले मई से राज्य में शराब की बिक्री शुरू हुई. 11 माह के वित्तीय वर्ष के लिए “2310 करोड़ का लक्ष्य तय किया गया. इस वर्ष अब तक जिस तरह राजस्व मिला है, उससे लक्ष्य हासिल करना मुश्किल लगता है. पिछले आठ माह में शराब से प्राप्त हुए राजस्व को देख जाये, तो प्रतिमाह औसतन “168 करोड़ की कमाई हो रही है.

इस हिसाब से मार्च के अंत तक यह “1851 करोड़ तक पहुंच सकता है. यह तय लक्ष्य से लगभग “460 करोड़ रुपये कम होगा. शराब की बिक्री से जो राजस्व मिला है, उसमें सरकार की देनदारी भी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें