Ranchi News : अग्रवाल सभा के चुनाव में सज्जन पाड़िया को मिले सबसे अधिक वोट
Ranchi News : अग्रवाल सभा रांची की वार्षिक आमसभा और नये सत्र 2024- 26 के लिए कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव महाराजा अग्रसेन भवन में हुआ. चुनाव में सबसे अधिक मत सज्जन कुमार पाड़िया को मिला.
रांची. अग्रवाल सभा रांची की वार्षिक आमसभा और नये सत्र 2024- 26 के लिए कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव महाराजा अग्रसेन भवन में हुआ. चुनाव में सबसे अधिक मत सज्जन कुमार पाड़िया को मिला. उन्हें 924 में से 862 वोट मिले. बताते चलें कि इस चुनाव में 2455 मतदाताओं को अपने मतदान का प्रयोग करना था. यह मतदान दिन के 11 से शाम चार बजे तक चला. जिसके बाद मतगणना हुई, जो रात आठ बजे तक चली.
31 कार्यकारिणी सदस्य जीते
निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि कुल 2455 मतदाताओं मे से 924 ने मतदान किया, जिसमें 28 वोट रद्द हो गये. चुनाव में 38 प्रत्याशी मैदान में थे. जिसमें 31 कार्यकारिणी सदस्यों ने चुनाव में जीत हासिल की. उधर चुनाव को लेकर प्रत्याशियों और मतदाताओं में काफी उत्साह दिखा. प्रत्याशी मतदाताओं से चुनाव में विजयी बनाने की अपील कर रहे थे. चुनाव को सफल बनाने में निर्वाचन पदाधिकारी अशोक कुमार नारसरिया सहित अन्य का योगदान रहा. उन्होंने कहा कि चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. मतदान के लिए वृद्ध से लेकर महिला व युवा मतदाता आये थे और सबने कतारबद्ध होकर मतपत्र लेकर अपना-अपना वोट डाला.
जीतनेवालों में ये हैं शामिल
चुनाव जीतनेवाले 31 कार्यकारिणी सदस्यों में अजय कुमार खेतान, अजय कुमार डीडवानिया, अनिल अग्रवाल, अशोक कुमार लाठ, अमर अग्रवाल, आनंद जालान, कमल खेतावत, किशन कुमार पोद्दार, कौशल कुमार राजगढ़िया, जितेश अग्रवाल, नरेश कुमार बंका, निर्मल कुमार बुधिया, प्रमोद कुमार अग्रवाल, प्रमोद कुमार बगड़िया, विजय कुमार खोवाल, विनोद टिबड़ेवाल, मनीष टांटिया, मनोज कुमार चौधरी, मनोज कुमार ढांढनिया, मुकेश जाजोदिया, राजकुमार मित्तल, रमाशंकर बगड़िया, विकास अग्रवाल, विशाल पाड़िया, शिव कुमार भावसिंहका, संजय सर्राफ, सज्जन कुमार पाड़िया, सुनील कुमार केडिया, सुनील कुमार पोद्दार, सुरेश कुमार चौधरी व सुरेश कुमार पोद्दार शामिल हैं.
आमसभा दी गयी कार्यों की जानकारी
चुनाव से पूर्व हुई आम सभा की अध्यक्षता अग्रवाल सभा के अध्यक्ष नंदकिशोर पाटोदिया ने की.मंत्री मनोज चौधरी ने अग्रवाल सभा द्वारा दो वर्षों मे किये गये कार्यों की जानकारी दी. कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने आय- व्यय का ब्योरा पेश किया.बैठक में अग्रवाल सभा की स्मारिका का भी विमोचन अतिथियों ने किया. सज्जन कुमार पाड़िया सबसे अधिक 862 वोट लाकर प्रथम स्थान पर रहे. उन्होंने बताया कि एक-दो दिनों मे कार्यकारिणी सदस्य बैठक कर अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारियों का चयन करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है