मेसरा.
खेलकूद प्रतियोगिता समिति के द्वारा बूटी में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गयी. क्रिकेट प्रतियोगिता में 16 टीमें शामिल हुईं. क्रिकेट में पवन एलेवन ने राबिन ब्रदर्स को पराजित कर विजेता बना. विजेता टीम के कप्तान पवन कुमार व उपविजेता टीम के कप्तान रॉबिन को पुरस्कृत किया गया. मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार सचिन कुमार को दिया गया. वहीं 12 विकेट लेनेवाले बेस्ट गेंदबाज बंटी कुमार को पुरस्कृत किया गया. इसके अलावे दीपा देवी व अंजू देवी, रितिका कुमारी को कुर्सी रेस में क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिया गया. बिस्किट रेस में प्रथम तृप्ति कुमारी, द्वितीय अदिति कुमारी व तृतीय आने वाले आरुषि कुमारी को पुरस्कृत किया गया. बोरा रेस में प्रथम निखिल मेहता, द्वितीय रूपाली कुमारी को पुरस्कृत किया गया. सभी पुरस्कार मुख्य अतिथि सुजीत उपाध्याय ने दिया. मौके पर अध्यक्ष श्रवण महतो, कुणाल कुमार महतो, महावीर मुंडा, ललकू महतो, विजय महतो, अरविंद कुमार, महेश महतो आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है