Loading election data...

झारखंड खादी ग्राम उद्योग और झारक्राफ्ट में मौजूद हैं विंटर फैशन के कलेक्शन, देखें तस्वीरें

इन दिनों सर्दी के मौसम में युवाओं में बेहतर दिखने की दीवानगी है. ऐसे में इस वर्ग के बदलते ट्रेंड को देखते हुए हर निर्माता अपनी ओर से नयी रंगत और फैशन को अपने कलेक्शन में शुमार करने की कोशिश में है. इस रेस में रांची के खादी ग्राम उद्योग बोर्ड और झारक्राफ्ट भी पीछे नहीं हैं.

By Nutan kumari | November 20, 2022 1:41 PM
undefined
झारखंड खादी ग्राम उद्योग और झारक्राफ्ट में मौजूद हैं विंटर फैशन के कलेक्शन, देखें तस्वीरें 9

झारखंड खादी ग्राम उद्योग बोर्ड और झारक्राफ्ट दोनों ही नये फैशन को अपनाते हुए विभिन्न परिधानों को बाजार में उतारने की तैयारी में हैं. इनके यहां विंटर फैशन कलेक्शन को आप नये रंग और कलेवर में देख सकते हैं. खादी ग्राम उद्योग बोर्ड और झारक्राफ्ट के नये ट्रेंड के हिसाब से पेश कलेक्शन का अंदाजा आप इन दिनों दिल्ली में लगे ट्रेड फेयर से भी लगा सकते हैं. ट्रेड फेयर में झारखंड खादी ग्राम उद्योग बोर्ड और झारक्राफ्ट के फैशन कलेक्शन की पेशकश की गयी है.

झारखंड खादी ग्राम उद्योग और झारक्राफ्ट में मौजूद हैं विंटर फैशन के कलेक्शन, देखें तस्वीरें 10

खादी ग्राम उद्योग और झारक्राफ्ट फैशन वियर को लेकर खुद को अपडेट करते रहे हैं. खादी और सिल्क के नये-नये फैशन कलेक्शन की पेशकश की गयी है, जो मौसम के अनुरूप गर्माहट देने का काम कर रहे हैं. इसमें सिल्क से जुड़ा विंटर फैशन कलेक्शन ज्यादा पसंद किये जा रहे हैं. वैसे सिल्क पूरे साल पहना जानेवाला मैटेरियल होता है, लेकिन सर्दियों में इसकी मांग बढ़ जाती है, क्योंकि यह शरीर को गर्म रखने का भी काम करता है. यहां बिलकुल नये अंदाज में महिलाओं के लिए लांग ओवर कोट की पेशकश की गयी है, जिसमें कश्मीरी कढ़ाई की गयी है. यह कश्मीर खादी बोर्ड से खास मंगवायी गयी है. इसकी कीमत ~1700 बतायी जा रही है.

झारखंड खादी ग्राम उद्योग और झारक्राफ्ट में मौजूद हैं विंटर फैशन के कलेक्शन, देखें तस्वीरें 11

अपनी रांची में भी कश्मीरी शॉल का आनंद ले सकते हैं. इसमें कश्मीरी वर्क के साथ-साथ आप नीडल वर्क देख सकते हैं. वहीं यहां चुनरी प्रिंट के नये कलेक्शन के शॉल भी उपलब्ध हैं . यहां शॉल की कीमत 1000 से शुरू है.

झारखंड खादी ग्राम उद्योग और झारक्राफ्ट में मौजूद हैं विंटर फैशन के कलेक्शन, देखें तस्वीरें 12

स्वेटर-1200 से शुरू, टोपी- 300 से शुरू, जैकेट- 1500 से 2000, बंडी- 2400- 5000, लेडीज बंडी- 2500- 4500, लेडीज वुलेन ओवर कोट- 1800, वुलेन हॉफ चेक्स बंडी- 1300, खादी कॉटन की साड़ियां- 1000 शुरू, तसर सिल्क की साड़ियां 4000- 20000, कार्डिगन- 300- 2000, वुलेन स्कार्फ- 400- 1000 रुपये में यहां उपलब्ध है.

झारखंड खादी ग्राम उद्योग और झारक्राफ्ट में मौजूद हैं विंटर फैशन के कलेक्शन, देखें तस्वीरें 13

मेंस वियर में वुलेन हॉफ चेक्स बंडी की पेशकश की गयी है, जो हरियाणा खादी बोर्ड की पेशकश है. यह काफी गर्म और आकर्षक है. इसकी कीमत 1500 बतायी जा रही है. बंडी- 2900- 4000, स्टोल 1000- 2000, शॉल- 2500 शुरु, क्विलटेंड बंडी- 2500- 3000, लांग कोट- 4000- 8000, तसर सिल्क की साड़ियां- 5000- 26000 रुपये में उपलब्ध है.

झारखंड खादी ग्राम उद्योग और झारक्राफ्ट में मौजूद हैं विंटर फैशन के कलेक्शन, देखें तस्वीरें 14

कटिया सिल्क की रेड कलर की लांग कोट खास इस मौसम के लिए तैयार है. जो गर्म होता है. इसकी कीमत कीमत : ~7000- 8000 रुपये तक है. मटका सिल्क का सूट सेट इस विंटर सीजन फैशन को मद्देनजर रखते हुए मटका सिल्क के ऊपर पिक पिच जैसे रंगों में मटका सिल्क में जेंट्स सूट सेट देखे जा सकते हैं.

झारखंड खादी ग्राम उद्योग और झारक्राफ्ट में मौजूद हैं विंटर फैशन के कलेक्शन, देखें तस्वीरें 15

खादी ग्राम उद्योग बोर्ड ने भी इस विंटर सीजन में खास पेशकश की है. शॉल स्टॉल के साथ तसर सिल्क की साड़ियां और कलरफुल लेडीज व जेंट्स बंडी तैयार की गयी है. यहां स्वेटर, मेंस वुलेन हॉफ जैकेट, वुलेन बंडी, लेडीज एवं जेंट्स जैकेट, लांग लेडीज ओवर कोट, कार्डिगन, वुलेन स्कॉर्फ और मफलर के अलावा बुलेन ग्लव्स, टोपी एवं मौजे उपलब्ध हैं. ये देश की विभिन्न खादी संस्थाओं से आये हैं. विंटर फैशन के मद्देनजर लेडीज प्लाजो सेट और बाटिक प्रिंट की कुरती भी तैयार की गयी है. चूंकि लगन का सीजन चल रहा है, इसे देखते हुए बंडी को काफी कलरफुल बनाया गया है. यह लेडीज वियर के लिए भी तैयार किया गया है.

झारखंड खादी ग्राम उद्योग और झारक्राफ्ट में मौजूद हैं विंटर फैशन के कलेक्शन, देखें तस्वीरें 16

मेंस जैकेट विद् ट्राइबल आर्ट यहां कटिया सिल्क के मेंस जैकेट तैयार हैं, जिसमें गोल्डेन जरी वर्क से ट्राइबल आर्ट किया गया है. यह खास विंटर के पार्टी वियर फैशन कलेक्शन के लिए पेश है. ट्राइबल मेंस जैकेट इस कटिया सिल्क के जैकेट को खास विंटर वेडिंग के लिए तैयार किया गया है. जिसमें ट्राइबल इम्ब्रॉयडरी के साथ गांव के लोग ढोल-नगाड़े के साथ शादी के आयोजन में नाचते-गाते नजर आ रहे हैं.

रिपोर्ट : लता रानी, रांची

Next Article

Exit mobile version