Winter Session: साहिबगंज मर्डर केस पर सदन में BJP का हंगामा, CM हेमंत सोरेन बोले-लाश पर नहीं हो सियासत
सदन की कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी विधायक साहिबगंज मर्डर केस को लेकर उग्र हो गए. उन्होंने जमकर हंगामा किया. हालांकि स्पीकर रबींद्रनाथ महतो उन्हें समझाते रहे कि ये शोक प्रकाश का वक्त है. शांत रहें. आपको बोलने का वक्त दिया जायेगा. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि लाश को लेकर राजनीति नहीं होनी चाहिए.
Jharkhand Assembly Winter Session: झारखंड विधानसभा का पांच दिवसीय शीतकालीन सत्र आज सोमवार से शुरू हो गया. ये सत्र 23 दिसंबर तक चलेगा. सत्र के पहले दिन शोक प्रकाश के दौरान सदन में साहिबगंज रेबिका पहाड़िया मर्डर केस गूंजता रहा. बीजेपी विधायकों ने सदन के बाहर और सदन के अंदर जमकर हंगामा किया. इस पर सीएम हेमंत सोरेन ने विधानसभा में कहा कि लाश पर सियासत नहीं होनी चाहिए.
सदन के बाहर बीजेपी विधायकों का विरोध प्रदर्शन
झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हो गया. पहले दिन सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही बीजेपी विधायकों ने साहिबगंज के बोरियो में रेबिका पहाड़िया की हत्या समेत अन्य कई गंभीर मुद्दों पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया और हेमंत सोरेन सरकार को घेरा. हाथों में तख्तियां लिए बीजेपी विधायकों ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए.
स्पीकर शोक प्रकाश का हवाला देकर समझाते रहे
सदन की कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी विधायक साहिबगंज मर्डर केस को लेकर उग्र हो गए. उन्होंने जमकर हंगामा किया. हालांकि स्पीकर रबींद्रनाथ महतो उन्हें समझाते रहे कि ये शोक प्रकाश का वक्त है. शांत रहें. आपको बोलने का वक्त दिया जायेगा. शोक प्रकाश की गंभीरता समझें. इसके बाद भी खस्ताहाल लॉ एंड ऑर्डर को लेकर नाराज बीजेपी विधायक हंगामा करते रहे. एक तरफ शोक व्यक्त किया जा रहा था, दूसरी तरफ बीजेपी विधायकों के तेवर आक्रामक थे.
Also Read: Jharkhand Breaking News LIVE : गढ़वा की अन्नराज घाटी में पिकअप वैन पलटी, 19 मजदूर घायल
लाश पर नहीं हो सियासत
साहिबगंज में आदिम जनजाति रेबिका पहाड़िया की हत्या को लेकर सदन में हंगामा होता रहा. शोक प्रकाश के दौरान स्पीकर रबींद्रनाथ महतो की अपील का भी जब असर नहीं दिखा, तो सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि लाश को लेकर राजनीति नहीं होनी चाहिए. ये अच्छी बात नहीं है.