Jharkhand Winter Session LIVE : झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से, कल पेश होगा अनुपूरक बजट

झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र LIVE में पांच कार्य दिवस होंगे़. जबकि कल अनुपूरक बजट पेश होगा. इस सत्र को आयोजित करने को लेकर पक्ष विपक्ष दोनों तैयार है. जिसमें विपक्ष के हर सवाल का देने के लिए मुख्यमंत्री के साथ सत्ता पक्ष के नेता तैयार हैं और इसकी रणनीति बन चुकी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2021 11:41 AM
an image

मुख्य बातें

झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र LIVE में पांच कार्य दिवस होंगे़. जबकि कल अनुपूरक बजट पेश होगा. इस सत्र को आयोजित करने को लेकर पक्ष विपक्ष दोनों तैयार है. जिसमें विपक्ष के हर सवाल का देने के लिए मुख्यमंत्री के साथ सत्ता पक्ष के नेता तैयार हैं और इसकी रणनीति बन चुकी है.

लाइव अपडेट

विधानसभा सत्र को लेकर पक्ष-विपक्ष तैयार

विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से है़ शुक्रवार को राज्य सरकार वित्तीय वर्ष 2021-22 का दूसरा अनुपूरक बजट पेश करेगी़ वर्तमान सत्र में पांच कार्य दिवस होंगे़ 20 दिसंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का प्रश्नकाल होगा. इसी दिन दूसरी पाली में अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी़ इधर, विधानसभा सत्र को लेकर पक्ष-विपक्ष तैयार है़ बुधवार की देर शाम कांग्रेस व भाजपा विधायक दल की बैठक हुई़ गुरुवार को सत्ता पक्ष के विधायकों की बैठक होगी़ मुख्यमंत्री हेमंत के साथ सत्ता पक्ष के विधायक सदन को लेकर विचार-विमर्श करेंगे़ विपक्ष के सवालों पर जवाब देने की रणनीति बनेगी़

Exit mobile version