Loading election data...

Winter Session: स्पीकर रबींद्रनाथ महतो ने शोक प्रकाश के बाद मंगलवार तक की सदन की कार्यवाही स्थगित

झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा के विधायक साहिबगंज के बोरियो में आदिम जनजाति रेबिका पहाड़िया की हत्या को लेकर उग्र हो गए और जमकर हंगामा किया. सदन की कार्यवाही से पहले भी भाजपा के विधायकों ने हाथों में तख्तियां लेकर विरोध प्रदर्शन किया.

By Guru Swarup Mishra | December 19, 2022 1:54 PM

Jharkhand Assembly Winter Session: झारखंड विधानसभा के पांच दिवसीय (19-23 दिसंबर) शीतकालीन सत्र के पहले दिन सोमवार को साहिबगंज की रेबिका पहाड़िया की हत्या का मामला छाया रहा. शोक प्रकाश के दौरान भी बीजेपी विधायकों ने इसे लेकर जमकर हंगामा किया. सदन के बाहर और अंदर बीजेपी विधायकों ने आक्रोश प्रदर्शित किया. हालांकि स्पीकर रबींद्रनाथ महतो निधन पर शोक प्रकट करने के दौरान उनसे शांत होने की अपील करते रहे. मंगलवार 11 बजे तक सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गयी.

रेबिका पहाड़िया हत्याकांड को लेकर बीजेपी आक्रोशित

झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा के विधायक साहिबगंज के बोरियो में आदिम जनजाति रेबिका पहाड़िया की हत्या को लेकर उग्र हो गए और जमकर हंगामा किया. सदन की कार्यवाही से पहले भी भाजपा के विधायकों ने हाथों में तख्तियां लेकर विरोध प्रदर्शन किया. सदन में शोक प्रकाश के दौरान हंगामा को लेकर स्पीकर रबींद्रनाथ महतो उन्हें समझाते रहे कि ये शोक प्रकाश का वक्त है. शांत रहें. शोक प्रकाश की गंभीरता को समझें, लेकिन आक्रोशित बीजेपी विधायक शांत नहीं हुए. एक तरफ विधायक व मंत्री निधन पर शोक व्यक्त कर रहे थे, दूसरी तरफ बीजेपी के विधायक आक्रोश व्यक्त कर रहे थे.

Also Read: Winter Session: साहिबगंज मर्डर केस पर सदन में BJP का हंगामा, CM हेमंत सोरेन बोले-लाश पर नहीं हो सियासत

साहिबगंज व दुमका में हत्या पर जताया शोक

पिछले दिनों जिन गणमान्य का निधन हो चुका है, उनके निधन पर सदन में शोक प्रकट किया जा रहा था. इनमें सबा अहमद, देवीधन बेसरा, रजनीश आनंद, अरुण कुमरा, अमिताभ चौधरी, पूर्व मंत्री समरेश सिंह, जस्टिन केरकेट्टा, पंडित गोपाल प्रसाद, डॉ जेजे इरानी, मैनेजर पांडेय समेत अन्य शामिल हैं. इस दौरान विधायक विरंची नारायण एवं अमित कुमार यादव ने साहिबगंज में रेबिका पहाड़िया की हत्या पर शोक प्रकट किया. विधायक सरयू राय ने इस दौरान साहिबगंज और दुमका में हत्या पर शोक प्रकाश जताया. उन्होंने कहा कि इनकी दिवंगत आत्मा को शांति मिले.

Also Read: Jharkhand Assembly Winter Session LIVE: झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र में साहिबगंज मर्डर केस पर हंगामा

आलमगीर आलम व सत्यानंद भोक्ता ने जताय शोक

शोक प्रकाश के दौरान झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम और मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने शोक प्रकट किया. विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि आज सत्र में नया अध्याय जुड़ रहा है. श्रद्धा मर्डर केस का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अब नये कानून का जरूरत है. ऐसे आरोपियों को फांसी की सजा हो. विधायक लंबोदर महतो ने भी शोक प्रकट किया. संस्कृत के श्लोक के साथ इन्होंने निधन पर शोक व्यक्त किया. विधायक कमलेश सिंह ने भी निधन पर शोक जताया.

लाश पर नहीं करें राजनीति

झारखंड के सीएम सीएम हेमंत सोरेन ने साहिबगंज की बेटी रेबिका पहाड़िया की हत्या पर बीजेपी विधायकों द्वारा सदन में हंगामा पर कहा कि लाश पर राजनीति अच्छी बात नहीं है. लाश पर सियासत नहीं होनी चाहिए. शोक प्रकाश और हत्या पर हंगामा के बीच स्पीकर रबींद्रनाथ महतो ने मंगलवार 11 बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी.

Next Article

Exit mobile version