15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Winter Fashion: रांची के फैशन बाजार में आए विंटर वियर कलेक्शन, मात्र 250 रुपये से शुरू

ठंड अपने साथ फैशन के कई रंग और स्टाइल भी लेकर आती है. इस समय राजधानी के फैशन बाजार में आप ऐसे ही विंटर वियर के कलेक्शन देख सकते हैं, जो हट कर हैं. युवा इसे अपने फैशन ट्रेंड में शामिल कर रहे हैं. आइए देखते हैं इस बार के ट्रेंड और विंटर वियर के कलेक्शन की कीमतें...

Winter Trend: ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. इसके साथ ही लोगों को धूप भी पसंद आने लगी है. जब ठंड आती है, तो अपने साथ फैशन के कई रंग और स्टाइल भी लेकर आती है. विंटर वियर के हर सेगमेंट में कुछ स्पेशल दिखता है. विंटर के कपड़ों में शरीर की गर्माहट के साथ फैशन स्टेटमेंट का खास ख्याल रखा जाता है. फैशन बाजार में लेटेस्ट ट्रेंड भी मौसम के अनुरूप डिजाइनर पेश करते हैं. इसके युवा सबसे बड़े दीवाने होते हैं. वहीं बच्चों के लिए भी फैशन जगत नया रंग लेकर आता है. इस समय राजधानी के फैशन बाजार में आप ऐसे ही विंटर वियर के कलेक्शन देख सकते हैं, जो हट कर हैं. युवा इसे अपने फैशन ट्रेंड में शामिल कर रहे हैं

सबके लिए को-ऑर्ड सेट का ट्रेंड

विंटर फैशन में खास कर बच्चों और महिलाओं के लिए को -ऑर्ड सेट की खास पेशकश की गयी है. यह इन दिनों काफी ट्रेंड में है. को-ऑर्ड सेट को वुलेन मटेरियल में तैयार किया गया है, जो गर्माहट के साथ-साथ फैशन का लुक भी देने का काम कर रहा है. यह नये कलेवर के साथ देखने को मिल रहा है. वहीं बच्चों के लिए वन पीस वुलेन ड्रेस सेट भी खूब चल रहे हैं. मेल ब्वॉय के लिए भी वुलेन ड्रेस तैयार की गयी है. वहीं किड्स वुलेन स्लिपर का भी ट्रेंड जोरों पर है. जिसे बच्चे बहुत पसंद कर रहे हैं. वहीं बच्चों के लिए वुलेन हेडबैंडस और ईसर पॉड भी अलग-अलग वेराइटी में देखे जा सकते हैं.

महिलाओं के लिए लाइट वेट वुलेन सेट

लेडीज फैशन वियर में इस बार गरम कपड़ों में लाइट वेट वुलेन सेट तैयार किये गये हैं. यह कम वजन में ही गर्माहट का एहसास कराते हैं. जिसमें कुर्ती पैंट और दुपट्टे का सेट तैयार किया गया है. वहीं इस बार आम कार्डिगन ने फैंसी कार्डिगन का रूप ले लिया है, जो बहुत सारे रेट में उपलब्ध कराये गये हैं. इसके अलावा कश्मीर का पश्मीना शॉल और वुलेन स्टॉल का भी ट्रेंड है. इस बार रांची के बाजार में 40 हजार रुपये का पश्मीना शॉल आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. पश्मीना शॉल में थ्रेड वर्क किये गये हैं. वहीं प्रिंटेड पश्मीना शॉल महिलाओं के बीच खूब पसंद की जा रही हैं. पार्टी वियर के लिए क्रॉप लेंथ शर्ग व शॉर्ट शर्ट का ट्रेंड है. इसके साथ हीं पॉलिस्टर मटेरियल के जैकेट भी चल रहे हैं. टीन एज गर्ल्स के बीच शर्ग का ट्रेंड जोरों पर है.

अब जैकेट नहीं सैकेट के प्रति दीवानगी

मेंस वियर में इस बार जैकेट से ज्यादा सैकेट के प्रति दीवानगी देखी जा रही है. पहले युवा वर्ग जींस पैंट के साथ जैकेट कैरी करते थे, लेकिन इस बार मेंस वियर में जैकेट की जगह सैकेट ने ले ली है. सैकेट जैकेट कम शर्ट का लुक देता है. वुलेन मटेरियल में शर्ट का लुक युवाओं को पसंद आ रहा है. इसके चेक्स युवाओं को अपनी ओर खींच रहे हैं. वहीं मेंस वियर में लांग कोर्ट का भी ट्रेंड जोरों पर है. वहीं पार्टी वियर लुक के लिए ट्विड कपड़े के ब्लेजर भी चल रहे हैं.

रांची के फैशन बाजार में विंटर वियर की कीमतें देखें तो, यहां के भाव 250 रुपये से शुरू होकर 45000 रुपये तक है. हालांकि, 250 रुपये में आपको बच्चों के लिए वुलेन स्लीपर ही मिल पाएंगे. अलग-अलग ट्रेंडिग एंड स्टाइलिस्ट कपड़ों की कीमतें हैं-

  • किड्स वियर- कीमत (रुपये में)

  • को-ऑर्ड सेट : 1650-3500

  • जैकेट, स्वेटर : 900- 4000

  • वुलेन स्लीपर : 250 – 600

  • लेडीज विंटर वियर

  • कार्डिगन : 1200- 4500

  • कोट : 2700- 7000

  • को-ऑर्ड सेट : 3000- 6000

  • फैंसी कार्डिगन्स : 1500- 4000

  • शॉल व स्टॉल : 700- 45000

  • वुलेन सूट : 2000- 3000

  • शर्ग : 1000- 2500

  • शर्ग टॉप : 800- 2500

  • जैकेट : 1500- 4000

  • मेंस विंटर वियर

  • सैकेट – 2000- 35000

  • वुलेन ब्लेजर – 6000- 10000

  • लांग कोट : 3000- 10000

  • जैकेट, स्वेटर – 1500- 3500

  • ट्विड ब्लेजर – 6000- 10000

इस बार को-ऑर्ड सेट का ट्रेंड जोरों पर है. महिलाओं के साथ बच्चों के लिए भी कलरफुल को-ऑर्ड सेट तैयार किये गये हैं. वहीं पश्मीना शॉल के प्रति भी महिलाओं में रुझान है, जो खास कश्मीर से मंगवाये गये हैं.

प्रकाश भाटिया , प्रबंधक फिरायालाल

इस बार विंटर फैशन में युवाओं के बीच जैकेट की जगह सैकेट पसंद किये जा रहे हैं, जो जैकेट कम शर्ट का लुक देता है. नये फैशन ट्रेंड में इसे शामिल किया गया है. महिलाओं के लिए लाइट वेट वुलेन सेट का भी फैशन ट्रेंड जोरों पर है.

परमानंद कुजारा : संचालक वुल हाउस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें