26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डायन का डंक: झारखंड से ऐसे जड़ से खत्म होगी डायन कुप्रथा, ‘गरिमा’ से धीरे-धीरे धुल रहा ये सामाजिक कलंक

Jharkhand News: झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार द्वारा डायन कुप्रथा उन्मूलन के लिए गरिमा परियोजना चलायी जा रही है. इसके जरिए पीड़ितों को चिन्हित कर उन्हें सखी मंडल से जोड़कर स्वावलंबी बनाया जा रहा है. इससे ये सामाजिक कलंक धीरे-धीरे धुल रहा है.

रांची (गुरुस्वरूप मिश्रा) : झारखंड में डायन-बिसाही के शक में कई महिलाओं की जिंदगी नर्क बन गयी. कई महिलाओं को बेइंतहा जुल्म सहने पड़े. महिलाओं की हत्या तक कर दी गयी. अशिक्षा के कारण अंधविश्वास की जड़ें इतनी गहरी हो गयी हैं कि डायन कुप्रथा के कारण महिलाओं का जीना मुहाल हो गया है. इस पर रोक के लिए कानून है, लेकिन इसका सख्ती से पालन नहीं होता. झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार द्वारा डायन कुप्रथा उन्मूलन के लिए गरिमा परियोजना चलायी जा रही है. इसके जरिए पीड़ितों को चिन्हित कर उन्हें सखी मंडल से जोड़कर स्वावलंबी बनाया जा रहा है. इससे ये सामाजिक कलंक धीरे-धीरे धुल रहा है. पढ़िए कारण, दुष्परिणाम, समाधान और पीड़ितों की जुबानी डायन-बिसाही के दर्द की स्याह कहानी.

डायन कह कर दिया सामाजिक बहिष्कार

बोकारो जिले के डुमरी प्रखंड की विमला कुजूर कभी डायन के नाम पर काफी प्रताड़ित हुई थीं. सामाजिक बहिष्कार का दंश तक झेलना पड़ा था. वर्ष 2019 में डायन कुप्रथा के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए गांव में नुक्कड़ टीम आयी थी. विमला ने इन्हें पूरी कहानी बतायी. टीम के सदस्यों ने ग्रामीणों को जागरूक किया कि डायन कहकर किसी को प्रताड़ित करना कानूनन जुर्म है. जेल भी हो सकती है. इसके बाद ग्रामीणों में भी परिवर्तन आया. अब ग्रामीणों ने विमला को डायन कहकर प्रताड़ित करना बंद कर दिया. विमला अब सम्मान का जिंदगी जी रही हैं.

Also Read: झारखंड की शोभा हांसदा को बाल साहित्य पुरस्कार व निरंजन हांसदा को मिलेगा साहित्य अकादमी पुरस्कार
भाभी ने ही बना दिया डायन

पिछले छह साल से डायन के नाम पर प्रताड़ित हो रही थी. फुफेरी भाभी ने ही उनका जीना मुहाल कर रखा था. फुफेरी भाभी के नाती को निमोनिया था. इसका इलाज नहीं कराकर ओझा-गुणी के चक्कर में पड़ी रहीं और उन्हें डायन कह कर प्रताड़ित करने लगीं. बाहर आने-जाने और लोगों से बातचीत करने पर रोक लगा दिया गया. इससे अपने घर में ही जिंदगी कैद-सी हो गयी थी. दिव्यांग पति और 8 बच्चों के साथ जीवन गुजर-बसर करने वाली यासमीन निशा के चेहरे पर आज मुस्कान है. गरिमा परियोजना के तहत डायन कुप्रथा के खिलाफ नुक्कड़ नाटक टीम को उन्होंने इसकी जानकारी दी. इसके बाद सखी मंडल की विभिन्न योजनाओं से जुड़ने के बाद उनकी जिंदगी में बदलाव आने लगा.

डायन के नाम पर छीन ली आंख की रोशनी

डायन के नाम पर इतना प्रताड़ित किया गया कि नकली आंख तक लगानी पड़ी. ग्रामीणों ने डायन के नाम पर उनसे मारपीट की. इसमें आंख में चोट लगी और रोशनी तक चली गयी. इससे मानसिक स्थिति के साथ-साथ इनकी आर्थिक स्थिति भी खराब हो गयी. इस दोहरी परेशानी से बाहर निकालने में सखी मंडल की दीदियां वरदान साबित हुईं. आज अपने समाज में वह सम्मान से जी रही हैं. ये दर्द है सिमडेगा के अंबापानी की हेलेन लकड़ा का. वह कहती हैं कि गरिमा प्रोजेक्ट ने उन्हें नयी जिंदगी दी है.

Also Read: New Year 2022: झारखंड में पिकनिक का दौर शुरू, आकर्षिणी माता के मंदिर में पूजा के साथ मनाएं नये साल का जश्न
पति की मौत के बाद बना दिया डायन

15 साल पहले पति गुजर गये. इसके साथ ही उन पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा. गोतिया व घरवालों ने उन्हें डायन का आरोप लगाकर परेशान करना शुरू कर दिया. मारपीट करने लगे. सखी मंडल से जुड़ने के बाद उनके जीवन में गजब का परिवर्तन हुआ. आज वे अपने पैरों पर खड़ी हैं. ये कहते बोकारो जिले के हंसलता गांव की 43 वर्षीया गायत्री देवी का गला रुंध जाता है. कहती हैं कि गरिमा परियोजना ने उन्हें गरिमा प्रदान की है.

गढ़वा में सर्वाधिक 1278 केस दर्ज

झारखंड में 2015 से अक्टूबर 2020 तक डायन बिसाही के आरोप में 211 महिलाओं की हत्या की गयी है. इनमें सर्वाधिक चाईबासा की 40, गुमला की 32, खूंटी की 29, सिमडेगा की 22 और रांची की 20 महिलाएं शामिल हैं. झारखंड पुलिस के रिकॉर्ड में वर्ष 2015 से अक्तूबर 2020 तक 4658 डायन अधिनियम से जुड़े मामले विभिन्न जिलों के थानों में दर्ज किये गये हैं. इनमें सबसे ज्यादा गढ़वा में 1278, पलामू में 446, हजारीबाग में 406, गिरिडीह में 387, देवघर में 316, गोड्डा में 236 मामले दर्ज किये गये हैं यानी हर वर्ष डायन बिसाही के आरोप में प्रताड़ना और हत्या के औसतन 931 मामले सामने आते हैं. इस सामाजिक कुरीति को खत्म करने के लिए ‘डायन प्रथा प्रतिरोध अधिनियम-2001’ लागू है, लेकिन जमीनी हकीकत ये है कि कड़ाई से इसका पालन नहीं होता.

Also Read: पर्यटकों का मन मोहती झारखंड के सबसे ऊंचे लोध फॉल की खूबसूरती, नये साल का जश्न मनायें, लेकिन बरतें ये सावधानी
महिलाओं पर ढाये जाते हैं ऐसे-ऐसे जुल्म

डायन बिसाही के नाम पर महिलाओं को तरह-तरह से प्रताड़ित किया जाता है. महिलाओं से मारपीट की जाती है. मल-मूत्र पिलाया जाता है. निर्वस्त्र कर उनके साथ दुराचार किया जाता है. उनकी हत्या तक कर दी जाती है. उनके परिवार के लोगों को प्रताड़ित कर सामाजिक तौर पर हुक्का-पानी बंद कर दिया जाता है. महिलाओं को जीना मुश्किल कर दिया जाता है. घर से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है. पुलिस को महिला अपराध के ऐसे मामलों में सख्ती बरतने की जरूरत है.

संपत्ति हड़पने का भी अचूक हथियार

पीड़िता विधवा है, तो ऐसे में उसकी संपत्ति हड़पने के लिए उसके नाते-रिश्तेदार व दबंग प्रवृत्ति के लोग उसे डायन घोषित कर देते हैं और उसे प्रताड़ित करते हैं या फिर दूसरे लोगों के जरिये प्रताड़ित करवाते हैं. नि:संतान दंपती के साथ भी संपत्ति हड़पने को लेकर ऐसा किया जाता है, ताकि सामाजिक छवि खराब कर उसकी संपत्ति पर कब्जा किया जा सके. पुलिस ऐसे मामलों में शिकायत के बाद गंभीरता बरते, तो पीड़ित महिलाओं को काफी राहत मिल सकती है.

अशिक्षितों को उकसाते हैं ओझा-गुणी

पुलिस अधिकारियों की मानें, तो अधिकतर घटनाओं में यह बात सामने आती है कि किसी का बच्चा बीमार है. किसी का बच्चा या घर के लोग बीमारी की वजह से मर जाते हैं, तो अशिक्षित लोग अंधविश्वास में ओझा-गुणी के पास झाड़-फूंक के लिए चले जाते हैं. वहां ओझा गुणी गांव के किसी महिला या पुरुष का नाम बता देता है कि उसने जादू टोना किया है. गुस्से में लोग उस व्यक्ति या महिला को प्रताड़ित करने लगते हैं और उसकी हत्या तक कर देते हैं. अशिक्षा के कारण अंधविश्वास में डायन-बिसाही के शक में महिलाओं की जिंदगी नर्क बन जा रही है. ऐसे में कड़ी कानूनी कार्रवाई हो तो काफी हद तक इन मामलों पर रोक संभव है.

Also Read: Sarkari Naukri 2022:नये साल में सरकारी नौकरियों की सौगात, 4000 से अधिक पदों के लिए शुरू हुई नियुक्ति प्रक्रिया
2015 से अक्टूबर 2020 तक डायन बिसाही में हत्या व कुल मामले

गढ़वा 09 1278

पलामू 07 446

हजारीबाग 01 406

गिरिडीह 04 387

देवघर 01 316

चतरा 02 251

गोड्डा 00 236

जामताड़ा 01 159

बोकारो 01 126

साहिबगंज 01 120

लातेहार 03 112

गुमला 32 107

रांची 20 96

रामगढ़ 01 92

लोहरदगा 03 77

कोडरमा 00 76

चाईबासा 40 62

धनबाद 00 61

पाकुड़ 04 50

दुमका 07 49

जमशेदपुर 09 44

खूंटी 29 40

सिमडेगा 22 32

सरायकेला 08 35

कलंक धोने के लिए चल रही गरिमा परियोजना

झारखंड में डायन कुप्रथा उन्मूलन के लिए जेएसएलपीएस (झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी) द्वारा ‘गरिमा परियोजना’ चलायी जा रही है. झारखंड के 7 जिलों में इसके तहत पीड़ित महिलाओं को न सिर्फ चिन्हित किया जा रहा है, बल्कि इन्हें सखी मंडल से जोड़कर स्वावलंबी बनाकर मान-सम्मान बढ़ाया जा रहा है. परियोजना का लक्ष्य डायन कुप्रथा से प्रभावित क्षेत्रों की महिलाओं का आर्थिक एवं सामाजिक विकास कर गरिमामय जीवन देना है. डायन कुप्रथा की पीड़ित महिलाओं को काउंसेलिंग, कानूनी सहायता, मनोवैज्ञानिक काउंसेलिंग समेत अन्य सहायता के जरिए मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा है.

933 पीड़ित महिलाओं की हुई पहचान

झारखंड में अब तक करीब 933 डायन कुप्रथा से पीड़ित महिलाओं की पहचान कर ली गयी है. इनमें करीब 438 चिन्हित पीड़ित महिलाओं को सखी मंडल के जरिए आजीविका के विभिन्न साधनों से जोड़ा गया है. करीब 567 चिन्हित महिलाओं की मनोचिकित्सकीय काउंसेलिंग की गयी है.

Also Read: शर्मनाक ! भीख मांगकर गुजारा करने वाली महिला से मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में वसूले खून के एक बोतल के दाम
ऐसे होगा डायन कुप्रथा उन्मूलन

स्कूली बच्चों को बनाएं जागरूकता एंबेसडर: डॉ रवि रंजन, मुख्य न्यायाधीश

झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन कहते हैं कि 21वीं सदी में भी डायन कुप्रथा के जरिए महिलाओं से असमानता एवं भेदभाव किया जाना दुखद है. जागरूकता एवं शिक्षा की कमी ऐसी कुप्रथाओं को बढ़ावा देती हैं. स्कूली बच्चों को डायन कुप्रथा समाप्त करने के लिए ब्रांड एंबेसडर के रूप में तैयार करना चाहिए, ताकि वे गांव में जागरूकता एंबेसडर बन सकें. झालसा के जरिए राज्यभर में ऐसी सामाजिक कुप्रथाओं को जड़ से खत्म करने के लिए कार्य किया जा रहा है.

छुटनी देवी को गरिमा परियोजना का ब्रांड एंबेसडर बनाएं: अपरेश सिंह, न्यायाधीश

झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश अपरेश सिंह ने कहते हैं कि डायन कुप्रथा को समाप्त करने के लिए शिक्षा एवं कानूनी जानकारी लोगों तक पहुंचाने की जरूरत है. डायन कुप्रथा को खत्म करने के लिए कई कानून बनाये गये हैं. झालसा लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रही है.

2023 तक झारखंड को डायन कुप्रथा मुक्त करने की कोशिश: पद्मश्री छुटनी देवी

डायन कुप्रथा पर सामाजिक कार्य के लिए पद्मश्री से सम्मानित छुटनी देवी कहती हैं कि एक वक्त था, जब डायन के रूप में गांव के लोगों ने उन्हें भी मारने की कोशिश की थी, लेकिन बुलंद हौसले से उन्होंने इसका सामना किया. आज करीब 145 डायन कुप्रथा से पीड़ित महिलाओं को मुख्यधारा में ला चुकी हैं. जिन्हें गांव में डायन कहकर प्रताड़ित किया जाता था. 2023 तक झारखंड को डायन कुप्रथा मुक्त बनाने की कोशिश की जायेगी.

डायन कुप्रथा मुक्त पंचायत बनाने पर जोर: डॉ मनीष रंजन

झारखंड के ग्रामीण विकास सचिव डॉ मनीष रंजन कहते हैं कि गरिमा परियोजना एक शुरुआत है. उनका लक्ष्य झारखंड को डायन कुप्रथा मुक्त बनाना है. इसके लिए जल्द ही जेंडर मंच बनाया जायेगा और अंधविश्वास एवं भेदभाव को दूर कर लोगों को जागरूक किया जायेगा. सखी मंडल की बहनों द्वारा नुक्कड़ नाटक के जरिए प्रभावित गांवों में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. पीड़ितों को सुरक्षा व काउंसेलिंग की जायेगी. पुनर्वास पर भी काम किया जायेगा और आजीविका से जोड़ा जायेगा. इस तरह डायन कुप्रथा मुक्त पंचायत का निर्माण कर इसे जड़ से खत्म किया जायेगा. आने वाले दिनों में झारखंड की करीब 5000 डायन कुप्रथा से पीड़ित महिलाओं को लाभान्वित किया जायेगा.

Also Read: झारखंड का गर्म जलस्रोत, जहां नहाने से दूर होते हैं चर्म रोग, नये साल का जश्न मनाने जुटती है पर्यटकों की भीड़
मानसिक स्वास्थ्य काउंसेलिंग के लिए हेल्पलाइन नंबर: डॉ बासुदेव राम

सीआईपी (केंद्रीय मन: चिकित्सा संस्थान, कांके) के निदेशक डॉ बासुदेव राम कहते हैं कि गरिमा परियोजना के अंतर्गत सीआईपी मानसिक स्वास्थ्य एवं मनोचिकित्सकीय सहयोग के लिए कार्य करेगा. पीड़ित महिलाओं को नया जीवन देने में मानसिक स्वास्थ्य की पहल की जायेगी. मानसिक स्वास्थ्य काउंसेलिंग के लिए साआईपी के 15 हेल्पलाइन नंबर 24 घंटे कार्य़ कर रहे हैं.

महिला सशक्तीकरण एवं शिक्षा से खत्म होगी डायन कुप्रथा: डॉ सुनीता रॉय

यूजीसी वीमेंस सेंटर की प्रमुख डॉ सुनीता रॉय ने का मानना है कि समाज को शिक्षित करने से ही डायन कुप्रथा का उन्मूलन संभव है. पीड़ित महिलाओं को प्रशिक्षित कर उन्हें सशक्त आजीविका से जोड़ना होगा. ग्रामीण इलाके से ओझा गुणी जैसे अंधविश्वास की जड़ों को खत्म करने के लिए शिक्षा बेहद जरूरी है. इसके लिए ग्रामीण महिलाओं को जागरूक करना अनिवार्य है. महिलाएं शिक्षित होंगी और आर्थिक रूप से सशक्त होंगी, तो यह कुप्रथा खत्म हो जायेगी. वे कहती हैं कि किन्नरों को भी इस जागरूकता अभियान से जोड़ने की जरूरत है ताकि उनकी आजीविका की भी व्यवस्था हो सके.

गरिमा परियोजना से मिटेगी डायन कुप्रथा: नैंसी सहाय

जेएसएलपीएस (झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी) की सीईओ नैंसी सहाय बताती हैं कि गरिमा परियोजना के जरिए राज्य में डायन कुप्रथा को जड़ से मिटाने के लिए कार्य किया जा रहा है. पीड़ित महिलाओं की पहचान करना और उन्हें सखी मंडल से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाना है. इतना ही नहीं, इसके जरिए उन्हें नयी जिंदगी देना है और इस दिशा में कार्य किया जा रहा है.

रिपोर्ट: गुरुस्वरूप मिश्रा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें