17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस की शिल्पी तिर्की के निर्वाचित होने के साथ झारखंड विधानसभा में महिला विधायकों की संख्या पहुंची 11

झारखंड विधानसभा में महिला विधायकों की संख्या 11 हो गयी है. पहले 10 महिला विधायक थे, लेकिन मांडर से शिल्पी नेहा तिर्की के निर्वाचित होने के बाद इसकी संख्या 11 हो गयी है. इसके तहत कांग्रेस की पांच और झामुमो और बीजेपी से तीन-तीन महिला विधायक हैं.

Jharkhand News: मांडर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की के विजयी के साथ झारखंड विधानसभा में महिला विधायकों की संख्या 11 पहुंच गयी है. इसमें कांग्रेस की पांच, बीजेपी की तीन और झारखंड मुक्ति मोर्चा की तीन महिला विधायक हैं. वर्ष 2019 विधानसभा चुनाव में महिला विधायकों को मिले वोट की बात करें, तो सबसे अधिक रामगढ़ से कांग्रेस विधायक ममता देवी को प्राप्त हुआ. विधायक ममता देवी को 99,944 वोट मिले थे. दूसरे नंबर पर बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद को 98,862 वोट मिले हैं. इसके अलावा मांडर विधानसभा उपचुनाव में विजयी हुई कांग्रेस की शिल्पी नेहा तिर्की को 95,062 वोट मिले हैं.

जानें महिला विधायकों को मिले वोट

झारखंड विधानसभा में वर्ष 2019 के चुनाव में 10 महिला विधायक बनी है. मांडर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की शिल्पी नेहा तिर्की के निर्वाचित होने के साथ महिला विधायकों की संख्या 11 पहुंच गयी है. खास बात है कि विधानसभा में कांग्रेस की पांच महिला विधायक हैं. इनमें गोड्डा के महगामा की दीपिका पांडेय सिंह, हजारीबाग के बड़कागांव की अंबा प्रसाद, रामगढ़ की ममता देवी, झरिया की पूर्णमा नीरज सिंह और मांडर से नवनिर्वाचित शिल्पी नेहा तिर्की विधायक है.

कांग्रेस की पांच महिला विधायकों को मिले वोट की स्थिति

कांग्रेस की पांच महिला विधायकों में सबसे अधिक रामगढ़ की विधायक ममता देवी को प्राप्त हुआ है. 2019 विधानसभा चुनाव में ममता देवी को 99,944 वोट मिले हैं. वहीं, वोट प्रतिशत की बात करें, तो विधायक ममता देवी को 44.70 फीसदी वोट मिले हैं. वहीं, हजारीबाग की बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद को 98,862 वोट मिले. इनका वोट प्रतिशत 44.13 रहा. इसके अलावा मांडर से नवनिर्वाचित शिल्पी नेहा तिर्की को 95,062 वोट मिले. इनका वोट प्रतिशत 44 रहा. झरिया की पूर्णिमा निरज सिंह को 79,786 वोट मिले हैं. इन्हें 50.34 फीसदी वोट मिले हैं. वहीं, गोड्डा जिला अंतर्गत महगामा की दीपिका पांडेय सिंह को 89,224 वोट मिले हैं. इन्हें 45.49 फीसदी वोट मिले.

Also Read: Mandar Bypoll Result: बिजनेस वर्ल्ड के हुनर के साथ शिल्पी तिर्की पहुंचीं विधानसभा, पिता से लायी अधिक वोट

झामुमो की तीन महिला विधायकों को मिले वोट

झामुमो की तीन महिला विधायक है. इसमें दुमका के जामा विधानसभा सीट से विधायक बनी सीता सोरेन को 60,925 वोट मिले हैं. वोट प्रतिशत की बात करें, तो सीता सोरेन को 42.43 फीसदी वोट मिली है. वहीं, पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत मनोहरपुर विधानसभा सीट से विधायक जोबा मांझी को 50,945 वोट मिले हैं. इन्हें 42.12 फीसदी वोट मिले हैं. इसके अलावा सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत ईचागढ़ विधानसभा की विधायक सविता महतो है. इन्हें 57,546 वोट मिले. वहीं, वोट प्रतिशत 29.25 रहा.

बीजेपी की तीन महिला विधायकों का जानें वोट

झारखंड विधानसभा में बीजेपी की महिला विधायकों की संख्या तीन है. इसमें कोडरमा विधानसभा सीट से डॉ नीरा यादव विधायक बनी है. इन्हें 63,675 वोट मिले हैं, वहीं 31.35 फीसदी वोट मिले हैं. छत्तरपुर सीट से पुष्पा देवी विधायक है. इन्हें वर्ष 2019 के चुनाव में 64,127 वोट मिले, वहीं 39.39 फीसदी वोट मिले हैं. इसके अलावा निरसा से अपर्णा सेनगुप्ता विधायक हैं. इन्हें 89,082 वोट मिले हैं. वहीं, वोट प्रतिशत की बात करें तो इन्हें 42.21 फीसदी वोट प्राप्त हुए हैं.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें