एटीएम कार्ड बदल खाते से निकाले तीन लाख रुपये

साइबर अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

By Prabhat Khabar News Desk | October 26, 2024 12:37 AM

वरीय संवाददाता, रांची़ परस टोली निवासी मो समिउर रहमान का एटीएम कार्ड बदलकर साइबर अपराधियों ने उनके एकाउंट से तीन लाख रुपये निकाल लिये. घटना को लेकर उन्होंने शुक्रवार को दो अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया है कि वह डोरंडा स्थित केनरा बैंक की एटीएम में पांच अक्तूबर को अपना एटीएम कार्ड एक्टिव कराने गये थे. कार्ड एक्टिव करने में परेशानी होने पर उन्होंने गार्ड को बुलाया और उसके सहयोग से कार्ड एक्टिवेट कर 500 रुपये निकाला. इसके बाद शिकायतकर्ता ने एटीएम कार्ड को मशीन में छोड़ दिया और बाहर निकल गये. थोड़ी देर बाद जब वे वापस एटीएम में लौटे, तब वहां मौजूद दो युवकों ने कहा कि लीजिए, आपका एटीएम कार्ड छूट गया था. इसके बाद शिकायतकर्ता ने जब फिर से रुपये निकालने का प्रयास किया, तब रुपये नहीं निकले. इसके बाद शिकायतकर्ता को एहसास हुआ कि मशीन में पैसे नहीं होंगे, इसलिए पैसे नहीं निकले. इस घटना के बाद शिकायतकर्ता ने बैंक जाकर मामले की जानकारी देने का निर्णय लिया. लेकिन बैंक जाने पर ब्रांच मैनेजर से उन्हें पता चला कि उनका कार्ड बदल दिया गया है. इसी दौरान शिकायतकर्ता के एकाउंट से उनके एटीएम के जरिये पैसे की निकासी कर ली गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version