रांची. अरगोड़ा थाना की पुलिस ने ब्राउन शुगर खरीदने और बेचने के आरोप में एक महिला और तीन युवकों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. जेल जाने वालों में विद्यानगर रोड नंबर-01 निवासी महिला पूनम देवी, मिलन चौक खादगढ़ा निवासी रोनित कुमार सिंह, हरमू मुक्तिधाम के समीप रहने वाला गुड्डू भगत और हरमू हाउसिंग कॉलोनी निवासी सौरभ कुमार शामिल है. पुलिस ने आरोपियों के पास से कुल 7.36 ग्राम ब्राउन शुगर, 95 पीस इंजेक्शन और एक मोबाइल बरामद किया है. पुलिस के अनुसार अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित बर्लिन अस्पताल के आसपास कुछ लोगों द्वारा नशीले पदार्थ खरीदने-बेचने की शिकायत मिली थी. जब पुलिस वहां छापेमारी करने पहुंची, तब पुलिस को देखते ही एक महिला अपने दो बच्चों के साथ भागने लगी. लेकिन पुलिस ने खदेड़ कर महिला को पकड़ लिया. महिला ने अपना नाम पूनम देवी बताया. उसके पास से ब्राउन शुगर बरामद किया गया. उसने बताया कि हरमू चौक के समीप रहने वाला युवक सौरभ उसे ब्राउन शुगर बेचने के लिए देता था. वह अभी हरमू मुक्तिधाम के पास गया है. इसके बाद पुलिस ने महिला की निशानदेही पर हरमू मुक्तिधाम के समीप छापेमारी की. यहां पर पुलिस ने उक्त तीन युवकों को पकड़ा. इसके बाद रोनित कुमार के पास से आठ पुड़िया ब्लैक स्टोन, जबकि दो अन्य युवकों के पास से रिडोफ कंपनी का इंजेक्शन सहित 4,600 रुपये बरामद किये गये.
पीएचइडी चौक के पास गांजा के साथ गिरफ्तार : रांची.
सदर थाना क्षेत्र के पीएचइडी चौक (बरियातू से बूटी मोड़ जाने वाला रास्ता) के पास 500 ग्राम गांजा के साथ युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. युवक का नाम राजा है. वह पीएचइडी काॅलोनी के समीप का रहनेवाला है. युवक को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है