Ranchi News : ज्वेलरी दुकान से चोरी के आरोप में महिला गिरफ्तार
40 हजार रुपये की चोरी की नथिया बरामद
रांची. कोतवाली थाना की पुलिस ने ज्वेलरी दुकान से 40 हजार रुपये की नथिया चोरी करने के आरोप में मंजू देवी नामक महिला को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. महिला मूल रूप से पलामू जिला के तरहसी की रहने वाली है. वर्तमान में वह कोकर के तोताबड़ी के समीप किराये के मकान में रहती है. पुलिस ने महिला के पास से नथिया बरामद कर लिया है. पुलिस ने महिला को उसके मोबाइल नंबर से ट्रैक किया. पुलिस के अनुसार आरोपी महिला सर्जना चौक के समीप स्थित एक दुकान में ज्वेलरी खरीदने गयी थी. इस दौरान उसने नथिया की चोरी कर ली. घटना को लेकर दुकान की कर्मी संजू गुप्ता की शिकायत पर 25 मार्च को केस दर्ज किया गया था. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था. छापेमारी के दौरान महिला ने पुलिस के सामने पहले चोरी की बात से इंकार कर दिया. जब पुलिस ने उसे सीटीवी फुटेज दिखाया, तब चोरी की बात स्वीकार कर ली. इसके बाद पुलिस ने महिला की निशानदेही पर उसके घर से नथिया बरामद कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
