Jharkhand News: झारखंड के रांची जिले के रातू थाना क्षेत्र के कचरा डंप झिरी से गुरुवार को पुलिस ने बोरे में बंद अज्ञात महिला (40 वर्ष) का शव बरामद किया है. मृतका की शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस ने आशंका व्यक्त की है कि महिला की कहीं और गला दबाकर हत्या की गयी है. इसके बाद बोरे में बंद कर शव को डंपिंग क्षेत्र झिरी में फेंक दिया गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह दस बजे कचरा डंपिंग क्षेत्र झिरी में सड़क के नीचे बंद बोरा के पास कुत्ते जमा थे. तभी ग्रामीणों की नजर बोरे पर पड़ी. इसके बाद ग्रामीणों ने बोरा में शव होने की सूचना रातू पुलिस को दी. सूचना मिलते ही रातू पुलिस घटना स्थल पर पहुंची.
Also Read: भाकपा माओवादियों का प्रतिरोध सप्ताह खत्म, झारखंड बंद के दौरान उड़ाया रेलवे ट्रैक, इन ट्रेनों के रूट बदले
रातू पुलिस को जैसे ही सूचना मिली कि झिरी में बंद बोरे में किसी महिला का शव पड़ा हुआ है, तो पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. इसके बाद पुलिस टीम में शामिल महिला पुलिसकर्मियों ने बोरा खोलकर देखा, तो करीब 40 वर्षीया महिला का शव पड़ा हुआ था. पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा गया है.
Also Read: झारखंड की पलामू पुलिस को मिली सफलता, हथियार के साथ नक्सली संगठन टीएसपीसी के 3 सदस्य गिरफ्तार
महिला की नाक से खून निकला हुआ था. पुलिस ने आशंका व्यक्त की है कि महिला की अन्यत्र गला दबाकर हत्या कर दी गयी है और साक्ष्य छिपाने के लिए शव को बोरे में बंद कर कचरा डंपिंग क्षेत्र में फेंका गया है. पुलिस ने फॉरेंसिक विभाग के अधिकारियों को बुलाकर साक्ष्य एकत्रित कराया है.
Also Read: Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में कंपकंपाती ठंड से कब मिलेगी राहत, कब तक मौसम रहेगा शुष्क
रिपोर्ट: संजय कुमार