रांची. कोकर के अयोध्यापुरी निवासी महिला के पुत्र को दुष्कर्म मामले में गिरफ्तार होने का झांसा देकर साइबर अपराधियों ने महिला से 30 हजार रुपये ठग लिये. इस संबंध में महिला ने सदर थाना में शिकायत की है. महिला ने आवेदन में लिखा है कि साइबर अपराधियों ने फोन पर उनसे कहा कि चार युवकों के साथ उनके पुत्र को दुष्कर्म के आरोप में पकड़ा गया है. यदि उसे छुड़ाना चाहते हैं, तो 30 हजार रुपये देना होगा. महिला का कहना है कि पहले उसने विश्वास नहीं किया, क्योंकि उनका पुत्र पश्चिम बंगाल के पुंदाग में इंटर्नशिप कर रहा है. लेकिन साइबर ठगों ने उनके पुत्र के रोने की आवाज सुनायी, तो वह डर गयी और गूगल पे पर 30 हजार रुपये भेज दिया. बाद में अपने पुत्र से फोन पर बात की, तो उसने कहा कि वह इंटर्नशिप करने के लिए गया था, इसलिए उसका फाेन बंद था. महिला ने साइबर थाना में ठगी से संबंधित आवेदन दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है