प्रसव के दौरान महिला की मौत, नाराज परिजनों ने किया हंगामा
कटहल मोड़ स्थित रिंची हाॅस्पिटल में प्रसव के दौरान महिला की मौत पर परिजनों और गांव के लोगों ने जमकर हंगामा किया.
अस्पताल प्रबंधन पर मौत की जानकारी छिपाने का आरोप
ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने नवजात की जान बचायी
प्रतिनिधि, पिस्कानगड़ी
कटहल मोड़ स्थित रिंची हाॅस्पिटल में प्रसव के दौरान महिला की मौत पर परिजनों और गांव के लोगों ने जमकर हंगामा किया. कटहल मोड़ चौक पर टायर जलाकर सुबह 10 से 12 बजे तक रोड जाम किया. घटना की सूचना मिलने पर नगड़ी, रातू, दलादिली और पुंदाग टीओपी के प्रभारी पुलिस बल के साथ पहुंचे. नगड़ी सीओ राजेश कुमार, सीआई अशोक कुमार सिंह और रिंची हाॅस्पिटल के प्रबंधक डॉ कुशाग्र ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाया. समझाने और आश्वासन देने के बाद लोगों ने दो घंटे बाद जाम समाप्त किया. घटना के संबंध में बताया कि नगड़ी के लालगुटवा निवासी विष्णु महतो की पत्नी पूजा कुमारी (25) को 11 दिसंबर की सुबह नौ बजे प्रसव पीड़ा होने पर रिंची अस्पताल में डाॅक्टर चुन्नी झा के वार्ड में भर्ती कराया गया. शाम में उसे ओटी में ले जाया गया, जहां रात साढ़े आठ बजे प्रसव के दौरान उसकी मौत हो गयी. ऑपरेशन के बाद जो बच्चा हुआ उसे डॉक्टरों की मदद से बचा लिया गया. परिजनों को आधे घंटे तक पूजा कुमारी की मौत की सूचना परिजनों से छुपाया गया. इस दौरान पूजा की हालत पूछने पर नर्सों ने टालमटोल किया. रात नौ बजे जैसे ही उसकी मौत की खबर परिजनों को बतायी गयी सभी नाराज हो गये. इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे. सुबह जब ग्रामीणों को इसकी जानकारी हुई तो दर्जनों ग्रामीण अस्पताल पहुंचे और हंगामा करने के बाद सड़क पर उतर आये. कटहल मोड़ चौक को जाम कर दिया.क्या कहता है अस्पताल प्रबंधन :
इस संबंध में रिंची अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि महिला का प्रसव जटिल था. ऑपरेशन जरूरी था. जबकि परिजन नॉर्मल डिलीवरी चाह रहे थे. मरीज की जान बचाने के लिए ऑपरेशन किया जा रहा था, इसी दौरान महिला की मौत हो गयी.शादी की वर्षगांठ के दिन घर में मातम :
पूजा की शादी वर्ष 2020 में हुई थी. 13 दिसंबर को ही उसकी शादी की वर्षगांठ थी. घटना के संबंध में दलादली में मामला दर्ज नहीं हुआ. दलादली ओपी प्रभारी ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन और मृतका के परिजनों के बीच समझौता हो गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है