रांची. मारपीट किये जाने को लेकर काजल डे ने डेली मार्केट थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा है कि कर्ज के पैसे नहीं लौटाने पर उनके मकान मालिक ने घर के नीचे स्थित उनकी दुकान में ताला लगा दिया था. मेरे पिता ने मकान मालिक साैगत पॉल से इलाज के लिए तीन लाख रुपये कर्ज लिया था. उन्होंने वह पैसे सौगत पॉल को लौटा दिये. पैसे लाैटाने के बाद जब उन्होंने दुकान का बंद ताला खोलने को कहा, तो मकान मालिक व उनके बेटे ने मुझसे व मेरे परिवार के लोगों के साथ मारपीट की. पाहनटोली में युवक के साथ मारपीट : रांची. सदर थाना क्षेत्र के पाहनटोली में मारपीट का मामला सामने आया है. इस मामले में पाहनटोली निवासी सूरज महतो ने सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा है कि वह हाथ में मोबाइल लिये खड़ा था. इसी दौरान मुहल्ले का दीपक महतो आया और बोला कि तुम मेरा फोटो खींच रहे हो. मैंने मना किया, तो उसने मेरे साथ मारपीट की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है