Loading election data...

रांची में महिला ने एक साथ दिये 3 बच्चों को जन्म

Ranchi news, Woman gave birth to 3 children, jharkhand news देश में जहां एक ओर होली की खुमारी छायी हुई है, तो दूसरी ओर झारखंड की राजधानी रांची एक अनोखी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि रांची स्थित नागरमल मोदी सेवा सदन अस्पताल में एक महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2021 6:55 PM

देश में जहां एक ओर होली की खुमारी छायी हुई है, तो दूसरी ओर झारखंड की राजधानी रांची एक अनोखी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि रांची स्थित नागरमल मोदी सेवा सदन अस्पताल में एक महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दी है.

बताया जा रहा है कि काफी जद्दोजहद के बाद तीनों बच्चों का प्रसव कराया जा सका. तीनों नवजात लड़के हैं, जिनका वजन करीब 1.7 किलो है.

डॉक्टरों की टीम ने घंटों किया जद्दोजहद

बताया जा रहा है कि बच्चों के जन्म में डॉक्टरों की टीम ने घंटों जद्दोजहद किया. डॉक्टरों की टीम में डॉक्टर माया नारंग, डॉक्टर सुनीता कात्यायन, डॉक्टर ज्योति एनेस्थेटिस्ट, नर्स करदुला, शालिनी एवं किरण शामिल थीं.

मां और तीनों बच्चे स्वस्थ्य

बताया जा रहा है कि एक साथ जन्में तीनों बच्चे स्वस्थ्य हैं. इसके साथ ही मां स्वाति सिंह भी ठीक हैं. इधर होली के दिन एक साथ तीन बच्चों के जन्म पर पूरा अस्पताल प्रशासन भी खुश है और डॉक्टरों की टीम को बधाई भी दी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version