News Related To Superstition : डायन-बिसाही के नाम पर महिला को चार महीने से किया जा रहा प्रताड़ित

चान्हो प्रखंड के चुटियो गांव में डायन-बिसाही के नाम पर 50 वर्षीय महिला को ग्रामीणों द्वारा सामूहिक रूप से प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है. भुक्तभोगी महिला ने नरकोपी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 12:58 AM
an image

चान्हो. प्रखंड के चुटियो गांव में डायन-बिसाही के नाम पर 50 वर्षीय महिला को ग्रामीणों द्वारा सामूहिक रूप से प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है. भुक्तभोगी महिला ने नरकोपी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

बुढ़मू के किसी ओझा के कहने पर महिला को गांव में हुई मौतों के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे ग्रामीण

भुक्तभोगी महिला के अनुसार, गांव में कुछ लोगों की बीमारी और अन्य कारणों से मौत हो गयी थी. मौतों की वजह जानने के लिए गांव के लोग चार माह पहले बुढ़मू के किसी ओझा के पास गये थे. उसके बाद ही उसे डायन-बिसाही का आरोप लगा प्रताड़ित किया जाने लगा. महिला के अनुसार, ग्रामीणों ने उस पर चार लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया था. गरीबी का हवाला देकर जब उसने रुपये देने से मना कर दिया, तो ग्रामीण गोलबंद हो गये और उसे तरह-तरह से परेशान करने लगे.

ग्रामीणों ने लगायी पाबंदी, तो पुलिस की मौजूदगी में काटा धान

महिला के अनुसार, ग्रामीणों ने उसका घर तोड़ने की कोशिश की. उसके घर की बिजली और पानी का कनेक्शन काट दिया. अब तो उसका घर से बाहर निकलना भी दूभर कर दिया गया है. अभी धनकटनी का मौसम है, लेकिन ग्रामीणों ने उसके खेत से धान काटने पर भी पाबंदी लगा दी है. इसकी जानकारी मिलने पर मंगलवार को नरकोपी पुलिस चुटियो गांव पहुंची. पुलिस की मौजूदगी में ही पीड़िता के खेत से धान कटवाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version