रांची में पति और चार साल के बेटे की टांगी से मारकर हत्या, गढ़वा में मोटरसाइकिल की टक्कर

रांची/श्री बंशीधर नगर : झारखंड की राजधानी रांची में एक महिला ने अपने पति और बेटे की टांगी से मारकर हत्या कर दी है. बच्चे की उम्र महज चार साल थी. वहीं, गढ़वा जिला के श्री बंशीधर नगर में दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2020 10:18 AM
an image

रांची/श्री बंशीधर नगर : झारखंड (Jharkhand) की राजधानी रांची (Ranchi) में एक महिला ने अपने पति और बेटे की टांगी से मारकर हत्या (Murder) कर दी है. बच्चे की उम्र महज चार साल थी. वहीं, गढ़वा जिला (Garhwa District) के श्री बंशीधर नगर (Shri Banshidhar Nagar) में दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.

Also Read: Coronavirus in Jharkhand LIVE Updates: रेल पटरियों पर चल रहे झारखंड के 20 श्रमिक बाल-बाल बचे

रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में महिला ने अपने चार साल के बेटे और पति की शनिवार देर रात टांगी से मारकर हत्या कर दी और वह फरार हो गयी. बेटे ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, जबकि पति की मौत राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) में हुई.

Also Read: Covid19 Outbreak: गढ़वा में एक साथ 20 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद आधी रात में सक्रिय हुआ प्रशासन

देर रात हुई इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों को रविवार की सुबह हुई. इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने गंभीर रूप से घायल महिला के पति को रिम्स में भर्ती कराया, जबकि उसके बेटे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बाद में महिला के पति ने भी रिम्स में दम तोड़ दिया.

Also Read: 10 May: झारखंड के 156 में 78 Corona मरीज हुए स्वस्थ, आज गुजरात से 1234 श्रमिकों को लेकर पहुंचेगी स्पेशल ट्रेन, जानें अखबार की अन्य सुर्खियां

उधर, गढ़वा जिला के श्री बंशीधर नगर में नगरउंटारी-विशुनपुरा मार्ग पर भोजपुर ग्राम स्थित नाहर के समीप दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर हो गयी. इसमें बरडीहा प्रखंड के आदर सिमरी ग्राम निवासी शेख अजीज का 30 वर्षीय पुत्र मंजूर आलम गंभीर रूप से घायल हो गया.

Also Read: गढ़वा में बंगाल के 45 मजदूर फंसे, लॉकडाउन में फंसे नवोदय के तीन छात्र अपने घर पहुंचे

घायल मंजूर को एंबुलेंस से इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. मंजूर आलम अपने घर से सब्जी लेने नगरउंटारी आया था. सब्जी लेकर घर वापस होने के क्रम में भोजपुर ग्राम के निकट नाहर के समीप विपरीत दिशा से आ रही मोटरसाइकिल से उसकी टक्कर हो गयी, जिसमें वह बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया.

Exit mobile version