रामनवमी शोभायात्रा में डीजे वाहन ने भीड़ को रौंदा, युवती की मौत, दो दर्जन से ज्यादा घायल

रामनवमी के अवसर पर बुधवार शाम निकाली गयी शोभायात्रा के दौरान शहर के राणा चौक पर हादसा हो गया. शोभायात्रा के साथ चल रहा पिकअप से बंधा डीजे वाहन अनियंत्रित होकर भीड़ को रौंदते हुए आगे जाकर पलट गया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 18, 2024 12:16 AM
an image

लोहरदगा : रामनवमी के अवसर पर बुधवार शाम निकाली गयी शोभायात्रा के दौरान शहर के राणा चौक पर हादसा हो गया. शोभायात्रा के साथ चल रहा पिकअप से बंधा डीजे वाहन अनियंत्रित होकर भीड़ को रौंदते हुए आगे जाकर पलट गया. हादसे में एक युवती की मौत हो गयी, जबकि दो दर्जन से ज्यादा लोग जख्मी हो गये. मृत युवती की पहचान शहरी क्षेत्र के रियाडा में बाजार समिति के समीप रहनेवाली सोनी कुमारी के रूप में हुई है. मौके पर मौजूद लोग तत्काल घायलों को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां सभी का प्राथमिक उपचार किया गया. चार घायलों की स्थिति गंभीर थी, ऐसे में उन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल में अचानक इतनी संख्या में मरीजों के पहुंचने से अफरातफरी की स्थिति पैदा हो गयी थी. बड़ी संख्या में रामनवमी की शोभायात्रा में शामिल लोग भी सदर अस्पताल पहुंचे और घायलों के इलाज की व्यवस्था करने में जुटे हुए थे. डॉक्टरों की कमी के कारण घायलों का इलाज बेहतर तरीके से होने में परेशानी हुई, जिससे सदर अस्पताल पहुंचे लोग कुछ देर के लिए आक्रोशित भी हुए. इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद उपायुक्त डाॅ बाघमारे प्रसाद कृष्ण, एसपी हारिस बिन जमा व डीडीसी दिलीप सिंह शेखावत सरदार अस्पताल पहुंचे और घायलों का इलाज बेहतर तरीके से करने का निर्देश दिया.

Exit mobile version