18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची के बरियातू थाना में महिला पुलिस अफसर पर हमला, तीन गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार परिवार के सभी लोग अपने गोतिया से विवाद के मामले में कार्रवाई को लेकर बरियातू थाना पहुंचे थी. इस दौरान थाना में ओडी ऑफिसर के रूप में एस मुर्मू की ड्यूटी थी.

रांची : रांची की बरियातू पुलिस ने थाना में घुसकर महिला अफसर पर हमला करने, सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और गाली-गलौज करने के मामले में गिरफ्तार तीन आरोपियों को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. जेल जाने वालों में सुमित्रा पांडेय, ज्योति पांडेय और रवींद्र पांडेय शामिल हैं. तीनों लालपुर थाना क्षेत्र स्थित वर्दमान कंपाउंड के रहने वाले हैं. महिला पुलिस अफसर एएसआइ एस मुर्मू की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है. तीनों आरोपी रिश्ते में बहन और भाई हैं. केस में तीनों की मां की आरोपी बनाया गया है. थाना में घटना के दौरान वह भी मौजूद थी. लेकिन पकड़े जाने से पहले वह भाग निकली.

पुलिस के अनुसार परिवार के सभी लोग अपने गोतिया से विवाद के मामले में कार्रवाई को लेकर बरियातू थाना पहुंचे थी. इस दौरान थाना में ओडी ऑफिसर के रूप में एस मुर्मू की ड्यूटी थी. सभी महिला पुलिस अफसर पर तत्काल कार्रवाई के लिए दबाव बनाने लगे. इस पर महिला पुलिस अफसर ने लिखकर देने और उसके बाद मामले में जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही. इसी बात पर उनके बीच विवाद हो गया. सभी महिला पुलिस अफसर पर भड़क गये और उन्हें पकड़ कर मारपीट कर शुरू कर दी. इस दौरान किसी नुकीली वस्तु से उसके सिर पर हमला कर दिया. मारपीट से थाना में अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. इसके बाद पुलिस ने मामले में तीनों के खिलाफ केस दर्ज करके कार्रवाई की.

Also Read: EXCLUSIVE|सीआईपी रांची के पूर्व निदेशक डॉ बासुदेव दास का दिल्ली ट्रांसफर, मामला कोर्ट पहुंचा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें