पिकअप के धक्के से बाइक सवार महिला की मौत

क्षेत्र के तिलता रिंग रोड स्थित ओवरब्रिज के निकट रविवार की सुबह लगभग 11 बजे अज्ञात पिकअप वैन के धक्के से मोटरसाइकिल सवार नुमान अंसारी की पत्नी रौशन आरा (45) की दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 8:53 PM

रातू. रातू थाना क्षेत्र के तिलता रिंग रोड स्थित ओवरब्रिज के निकट रविवार की सुबह लगभग 11 बजे अज्ञात पिकअप वैन के धक्के से मोटरसाइकिल सवार नुमान अंसारी की पत्नी रौशन आरा (45) की दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. बाइक सवार इटकी थाना क्षेत्र के कुंदी निवासी हैं. रौशन आरा अपने पति नुमान अंसारी के साथ बाइक जेएच 01 डीके 9222 में बैठकर इलाज के लिए रांची जा रही थी. इसी दौरान अज्ञात पिकअप वैन ने मोटरसाइकिल सवारों को धक्का मार दिया. इस दुर्घटना से महिला के सिर में गंभीर चोट लगने से दुर्घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. हालांकि नुमान को किसी तरह की चोट नहीं आयी है. इधर दुर्घटना की सूचना मिलते ही पीसीआर-29 की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स रांची भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version