महिला का यौन शौषण, अश्लील वीडियो बना किया ब्लैकमेल

थाना क्षेत्र में रहनेवाली एक विधवा महिला को शादी का झांसा देकर यौन शोषण एवं अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. इस मामले में पीड़िता ने नजबुल शेख एवं जहांगीर शेख पर आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 4, 2024 9:29 PM

नामकुम. थाना क्षेत्र में रहनेवाली एक विधवा महिला को शादी का झांसा देकर यौन शोषण एवं अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. इस मामले में पीड़िता ने नजबुल शेख एवं जहांगीर शेख पर आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन दिया है. महिला के अनुसार वह 2021 से ठेकेदार जहांगीर शेख के यहां मजदूरी करती थी. काम के दौरान ही उसकी बातचीत वहां मौजूद जहांगीर से होती थी. इस बीच जनवरी 2023 में उसके पति का देहांत हो गया. पति के देहांत के बाद नजबुल शेख़ ने उसे बहला फुसलाकर शादी का झांसा दिया. वहीं पिछले एक साल से शारीरिक संबंध बनाता रहा. पीड़िता के अनुसार इस दौरान आरोपी ने उसका अश्लील वीडियो भी बना और बाद में वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा. आरोपी ने बात नहीं मनने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी. पीड़िता के अनुसार आरोपी उसकी नाबालिग बेटी पर भी गलत नजर रखने लगा. पीड़िता का आरोप है कि 28 जून को नजबुल ने उसे कांटाटोली बुलाया. वहां से जबरन पश्चिम बंगाल के रघुनाथगंज ले गया और संबंध बनाया. वहां से वह किसी तरह भागकर में अपनी बहन के घर पहुंची, जिसके बाद रांची पहुंची. महिला ने पुलिस से न्याय की गुहार लगायी है. इधर, स्थानीय लोगों ने ठेकेदार जहांगीर शेख को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है, जबकि नजबुल फरार है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version