रांची़ आइटीआइ बस स्टैंड के समीप स्थित एक मकान में रहनेवाली मकान मालकिन को अकेली पाकर चार-पांच अपराधियों ने बंधक बना लिया और घर में लूटपाट की. घटना रविवार शाम की है. अपराधी महिला के घर से दो हजार रुपये व लाखों के गहने लूट कर फरार हो गये. विरोध करने पर अपराधियों ने महिला के साथ मारपीट भी की. किसी प्रकार महिला ने आसपास के लोगाें को घटना की सूचना दी. इसके बाद लोग उनके घर पहुंचे और पंडरा पुलिस को इसकी जानकारी दी. पंडरा पुलिस ने महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा. महिला काफी डरी-सहमी है, इसलिए पुलिस ने उनसे पूछताछ नहीं की. उनसे जानकारी लेने के बाद इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. बताया जाता है कि वह मकान सत्पती साहब का है. उनका निधन हो चुका है. उस मकान में कुछ दिन पहले भारतीय स्टेट बैंक का एक ब्रांच भी चलता था. ग्राउंड फ्लोर में अब भी व्यवसायिक प्रतिष्ठान चलते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है