Loading election data...

crime news : स्पा सेंटर से कूदने वाली महिला ने संचालकों पर लगाये आरोप

सील होगा स्पा सेंटर, प्राथमिकी दर्ज

By Prabhat Khabar News Desk | October 5, 2024 12:45 AM

वरीय संवाददाता, रांची़ हरमू रोड में किशोरगंज के पास गुरुवार को स्पर्श स्पा सेंटर की छत से कूद कर जान देने की कोशिश करने वाली महिला ने शुक्रवार को पुलिस की पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किये. महिला ने बताया कि स्पा सेंटर का संचालक उससे स्पा में अनैतिक काम (जिस्मफरोशी) करने का दबाब देता था. उसे कैद में रखा जाता था. स्पा सेंटर के संचालक मनीष कुमार और संतन गुप्ता के खिलाफ सुखदेवनगर थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने बताया कि संचालकों पर सेंटर में अनैतिक काम करने के लिए दबाव बनाने, मानव तस्करी, लज्जा भंग करने, बंधक बनाने की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. डीएसपी ने उपायुक्त से स्पा सेंटर सील करने की अनुमति मांगी है. महिला इंस्पेक्टर ने पूछताछ के बाद उसे कांके स्थित वन स्टॉप सेंटर काउंसलिंग के लिए भेज दिया है. पुलिस के सामने युवती ने यह बयान दिया है कि स्पा सेंटर का संचालक मनीष कुमार और संतन गुप्ता उस पर सेंटर में अनैतिक काम करने के लिए दबाव बना रहे थे. इसी से परेशान होकर उसने जान देने की कोशिश की थी. उल्लेखनीय है कि गुरुवार को स्पर्श सलून एंड स्पा में काम करने वाली महिला ने स्पा की खिड़की से छलांग लगा दी थी, लेकिन वह जमीन पर गिरने की बजाय प्रथम तल्ले के होर्डिंग में फंस गयी थी, जिससे उसकी जान बच गयी. उस समय स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से उसे नीचे उतारा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version