नाले में बहता आया महिला का शव, नहींं हुई पहचान
राजधानी में गुरुवार को हुई तेज बारिश से नाले उफान पर थे. नाले के इसी उफान में एक महिला (35) बह गयी
रांची. राजधानी में गुरुवार को हुई तेज बारिश से नाले उफान पर थे. नाले के इसी उफान में एक महिला (35) बह गयी. दोपहर में बारिश के बाद महिला का शव कांटाटोली चौक के समीप रजा कॉलोनी स्थित नाले में मिला. सूचना मिलते ही रजा कॉलोनी निवासियों ने जानकारी लोअर बाजार पुलिस को दी. महिला उस कॉलोनी की नहीं है. महिला का शव दिन के तीन बजे बरामद किया गया. लोअर बाजार पुलिस ने लोगों से उसकी पहचान करायी, लेकिन कोई उसके संबंध में जानकारी नहीं दे सका. बाद में लोअर बाजार पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. दशम फॉल में पटना का युवक डूबा : बुंडू (रांची). बिहार का पटना निवासी विनीत कुमार (29) दशम फॉल में डूब गया. घटना गुरुवार शाम लगभग 4:30 बजे की है. दशम फॉल थाना प्रभारी प्रशांत ने बताया कि शव अभी तक बरामद नहीं हुआ है. शुक्रवार सुबह शव को निकालने का प्रयास किया जायेगा. उन्होंने बताया कि विनीत अपने एक सहकर्मी के साथ किसी काम से जमशेदपुर आया था. दोनों कार से लौटने के क्रम में गुरुवार शाम दशम फॉल घूमने चले गये. उसी समय मौसम भी खराब हो गया. बारिश हो रही थी. बताया जाता है कि फॉल के निचले हिस्से में पर्यटकों को जाने से रोकने के लिए गेट बंद कर दिया गया था. क्षेत्र से अनजान खराब मौसम में ही विनीत कुमार निचले हिस्से में चला गया और पानी में फिसल कर गिर गया. इधर, दो दिनों से हुई लगातार बारिश से दशम फॉल में पानी आ गया है. बारिश और गर्जन के कारण गोताखोरों ने पानी में घुसने से इनकार कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है