रांची में 27 अक्टूबर से 5 नवंबर तक अंतरराष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप, तैयारी पूरी, एंट्री फ्री

झारखंड की राजधानी रांची अंतरराष्ट्रीय हॉकी टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है. शुक्रवार 27 अक्तूबर से मोरहाबादी स्थित मरांग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में पहली बार महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होगी.

By Mithilesh Jha | October 25, 2023 9:30 PM

झारखंड की राजधानी रांची अंतरराष्ट्रीय हॉकी टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है. शुक्रवार 27 अक्तूबर से मोरहाबादी स्थित मरांग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में पहली बार महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होगी. इस चैंपियनशिप में भाग लेनेवाली सभी टीमें रांची पहुंच गयी हैं. पांच नवंबर तक चलनेवाली चैंपियनशिप में कुल 20 मैच खेले जायेंगे. 27 अक्तूबर से दो नवंबर तक लीग मैच खेले जायेंगे. प्रतिदिन तीन मैच होंगे. पहला मैच शाम 4:00 बजे से, दूसरा मैच शाम 6:15 बजे से, जबकि तीसरा मैच रात 8:30 बजे से खेले जायेगा. स्टेडियम में दर्शकों के प्रवेश के लिए कोई शुल्क नहीं रखा गया है. यानी दर्शक सभी मैचों का लुत्फ नि:शुल्क उठा सकेंगे. दर्शकों को प्रवेश ‘पहले आओ, पहले पाओ’ की तर्ज पर मिलेगी. वहीं, जो दर्शक स्टेडियम में प्रवेश से वंचित रह जायेंगे, वो स्टेडियम के बाहर लगी एलइडी स्क्रीम पर मैच का लुत्फ उठा सकेंगे.

  • मैच का नि:शुल्क उठाएं आनंद, दर्शकों को ‘पहले आओ, पहले पाओ’ की तर्ज पर मिलेगी एंट्री

  • मोरहाबादी स्थित मरांग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में होंगे मैच

  • 27 अक्तूबर से 5 नवंबर तक कुल 20 मैच खेले जायेंगे

  • हर दिन तीन मैच : पहला मैच शाम 4.00 बजे से, दूसरा शाम 6:15 बजे से, तीसरा रात 8:30 बजे से

  • रांची में हो रही महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी, एशिया की छह टीमें भाग ले रही हैं

पांच नवंबर को होगा फाइनल मुकाबला

चैंपियनशिप का फाइनल पांच नवंबर को खेला जायेगा. इससे पहले चार नवंबर को दोनों सेमीफाइनल मैच होंगे. पांच नवंबर को फाइनल से पहले तीसरे-चौथे नंबर के लिए मैच होगा. फाइनल मुकाबला रात 8.30 बजे से खेला जायेगा.

स्टेडियम और पूरे मोरहाबादी मैदान में लगे पोस्टर

चैंपियनशिप के पोस्टर एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम और पूरे मोहराबादी मैदान में लगाये गये हैं. स्टेडियम के सभी स्टैंड और ग्राउंड में पोस्टर लगाये गये हैं. वहीं, स्टेडियम के बाहर शिबू सोरेन आवास के आसपास समेत पूरे मोरहाबादी मैदान में पोस्टर लगाये गये हैं.

Also Read: रांची: वीमेंस एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी 2023 को लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने की हाईलेवल मीटिंग,बोले-हो भव्य आयोजन

यहां से मिलेगा स्टेडियम में प्रवेश

  • गेट नंबर-1 : इस गेट से खिलाड़ियों, हॉकी इंडिया के तकनीकी पदाधिकारियों और ब्रॉडकास्ट टीम को प्रवेश मिलेगा.

  • गेट नंबर-2 : इस गेट से वीवीआइपी, वीआइपी, मीडिया और निमंत्रण प्राप्त कार्डधारी ही प्रवेश कर सकेंगे. यहीं से वीवीआइपी वाहनों को प्रवेश मिलेगा.

  • गेट नंबर-3 : बापू वाटिका के सामने स्थित इस गेट से आम दर्शकों को प्रवेश मिलेगा. दर्शक अपने वाहन मोरहाबादी मैदान और फुटबॉल स्टेडियम के पास पार्किंग कर सकेंगे.

  • गेट नंबर-4 : करमटोली चौक की ओर से प्रेस क्लब और आइएमए भवन के बगल से गेट से दर्शक स्टेडियम में प्रवेश कर सकेंगे.

Next Article

Exit mobile version