23.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

रांची : रोहतास की महिला राजधानी में ड्रग पैडलर को सप्लाई करती है ब्राउन शुगर

रांची के सुखदेवनगर थाना पुलिस की टीम ने इरगूटोली रोड नंबर-02 में छापेमारी कर ब्राउन शुगर सप्लायर प्रदीप कुमार सिंह उर्फ संजय को गिरफ्तार किया है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

रांची : 26 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजे गये पिंटू साह ने रोहतास और राजधानी में सक्रिय ब्राउन शुगर पैडलर के बारे में कई खुलासे किये हैं. पिंटू खुद रोहतास के लाहुआरा का रहनेवाला है. उसने बताया कि रोहतास के जनी बाजार मोची टोला में एक महिला रहती है.इस महिला को राजधानी के अधिकतर ब्राउन शुगर पैडलर भाभी बोलते हैं. महिला ब्राउन शुगर का निर्माण और बिक्री खुद करती है. वह सस्ते दाम पर ब्राउन शुगर उपलब्ध कराती है. इसलिए कई लोग उससे ही संपर्क कर ब्राउन शुगर सुखदेवनगर थाना क्षेत्र में बेचने के लिए लाते हैं.

सासाराम से भी जुड़ रहे तार

पिंटू साह ने भाभी का मोबाइल नंबर भी पुलिस को उपलब्ध कराया है. उसने बताया कि ब्राउन शुगर के इस रैकेट में सासाराम का शाहिद नामक युवक भी शामिल है. वह भी राजधानी के ड्रग पैडलरों को ब्राउन शुगर उपलब्ध कराता है. पिंटू ने भाभी से संपर्क में रहनेवाले युवकों का नाम विकास, सम्राट, अमन, पवन सोनी, कन्हैया राय, बबलू राय और प्रदीप सिंह बताया है. सुखदेवनगर पुलिस ने स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर भाभी को केस में अन्य युवकों के साथ आरोपी बनाया है. पुलिस इस स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर गिरोह के बारे में और जानकारी एकत्र करने का प्रयास कर रही है, ताकि गिरोह के नेटवर्क को ध्वस्त किया जा सके.

इरगूटोली में पुलिस ने की छापेमारी, ब्राउन शुगर बेचते सप्लायर गिरफ्तार

रांची के सुखदेवनगर थाना पुलिस की टीम ने इरगूटोली रोड नंबर-02 में छापेमारी कर ब्राउन शुगर सप्लायर प्रदीप कुमार सिंह उर्फ संजय को गिरफ्तार किया है. आरोपी इरगूटोली राज समिति के समीप का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी के पास से सात ग्राम ब्राउन शुगर, ब्राउन शुगर खरीदने-बेचने में प्रयुक्त एक मोबाइल और 8,600 रुपये बरामद किया है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी को रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. आरोपी ने इस कारोबार में शामिल कुछ अन्य लोगों के बारे में पुलिस को जानकारी दी है. पुलिस उसके बारे में सत्यापन कर रही है. आरोपी के खिलाफ नशे के कारोबार में शामिल होने का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है. उसके खिलाफ वर्ष 2020 से लेकर 2022 के बीच तीन केस सुखदेवनगर थाना में पहले से दर्ज है. जबकि एक केस एटीएस थाना में और धोखाधड़ी को लेकर एक केस हिंदपीढ़ी थाना में दर्ज है. केस में करीब पांच माह पूर्व प्रदीप कुमार सिंह जमानत पर बाहर निकला था. इसके बाद फिर से नशा के कारोबारियों से संपर्क स्थापित कर ब्राउन शुगर बेचने के कारोबार में शामिल हो गया.

पुलिस के अनुसार लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस मादक पदार्थ, हथियार और शराब की तस्करी करने वालों के खिलाफ अभियान चला रही है. इसी दौरान पुलिस को इस बात की सूचना मिली थी कि कुछ लोग रोड नंबर- 02 इरगूटोली के पास अवैध रूप से नशीले पदार्थ की खरीद-बिक्री कर रहे हैं. इसी सूचना पर कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में वहां छापेमारी कर कार्रवाई की गयी.

Also Read : रांची में कोड वर्ड से बिक रहा ब्राउन शुगर, जींस, माल, चावल की बोरी जैसे शब्दों का होता है इस्तेमाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels