रांची. रातू थाना क्षेत्र के कटहल मोड़ व सिमलिया के बीच स्थित एक व्यवसायी की जमीन पर महिला गैंग ने सोमवार की दोपहर धावा बोला. पीछे से उस जमीन की बाउंड्री तोड़ कर महिला गैंग की सदस्य अंदर घुसी और वहां आदिवासी व गैर मजरूआ जमीन होने की बात कहते हुए नारा लगाने लगी. उनके साथ कुछ पुरुष भी थे. वे भी साथ में नारा लगा रहे थे. वे लोग नारा लगाते हुए कह रहे थे : गैर मजरूआ जमीन गांव की है, उस पर किसी काे कब्जा नहीं करने देंगे. इसकी सूचना राजधानी में रहने वाले व्यवसायी को हुई, तो वे अपने लोगों के साथ वहां पहुंचे. लोगों को समझाया कि वह जमीन उन्होंने खरीदी है. जमीन की रजिस्ट्री और दाखिल खारिज भी हो चुकी है. इस बीच रातू पुलिस भी पहुंच गयी. रातू पुलिस ने उस जमीन पर कब्जा करने आये लोगों से कागजात की मांग की, तब वे लोग शांत हो गये. क्योंकि उनके पास जमीन से संबंधित कोई कागजात नहीं थे. इधर, रातू पुलिस का कहना है कि महिला गैंग किसी भी जमीन पर पहुंच कर सरना झंडा गाड़ कर उसे आदिवासी जमीन बता देते हैं. इस प्रकार आये दिन कई मामला पुलिस के पास आता है. लेकिन कागजात प्रस्तुत करने की बात कहने पर वहां से हट जाते हैं. राजधानी में कब-कब महिला गैंग जमीन कब्जाने पहुंचा : 05 अप्रैल : रातू के सिमलिया में एक जमीन पर काम करा रहे नुरूल होदा व शमसुल होदा पर महिला गैंग ने जानलेवा हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया था. यहां भी सरना झंडा के साथ महिला गैंग पहुंचा और वहां तोड़फोड़ कर मारपीट की. अप्रैल : रातू के बेलांगी में एक जमीन पर महिला गैंग कब्जा करने पहुंचा और तोड़फोड़ की थी. 10 जून : कमड़े स्थित एक जमीन पर महिला गैंग द्वारा जमीन पर कब्जा करने के लिए तोड़फोड़ की गयी थी. वर्ष 2023 : नगड़ा टोली व करमटोली के बीच प्रोफेसर कॉलाेनी स्थित एक जमीन पर कब्जे के उद्देश्य से महिला गैंग ने वहां तोड़फोड़ की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है