Hockey : ओडिशा वॉरियर्स की टीम रांची पहुंची, कप्तान नेहा ने कहा- एचआइएल भारत में महिला हॉकी के लिए महत्वपूर्ण कदम

रांची में पहली बार होनेवाली महिला हॉकी इंडिया लीग (एचआइएल) की तैयारी जोरों पर है. टीमें भी रांची पहुंचने लगी हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 11:42 PM

रांची. रांची में पहली बार होनेवाली महिला हॉकी इंडिया लीग (एचआइएल) की तैयारी जोरों पर है. टीमें भी रांची पहुंचने लगी हैं. श्राची राढ़ बंगाल टाइगर्स की टीम शनिवार को रांची पहुंच चुकी है. सोमवार को ओडिशा वॉरियर्स की टीम रांची पहुंची. लीग में भाग ले रही दो अन्य टीमें सूरमा हॉकी क्लब और दिल्ली एसजी पाइपर्स भी 8-9 जनवरी तक रांची पहुंच जायेगी. सोमवार को रांची पहुंचने पर ओडिशा वॉरियर्स की कप्तान नेहा ने कहा कि यह लीग भारत में महिला हॉकी के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है और हम इसका हिस्सा बन कर रोमांचित हैं. उन्होंने कहा कि टीम मैदान पर उतरने के लिए उत्साहित है और हम अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण दिखाने के लिए उत्सुक हैं. हम रांची में जोशीले प्रशंसकों के सामने खेलने और अगली पीढ़ी के खिलाड़ियों को प्रेरित करने का इंतजार नहीं कर सकते.

विधायक कल्पना सोरेन करेंगी लीग का उदघाटन

मोरहाबादी स्थित मरांग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में 12 से 26 जनवरी तक चलनेवाली महिला एचआइएल का उदघाटन मुख्य अतिथि विधायक कल्पना सोरेन करेंगी. इस अवसर पर कई रंगारंग कार्यक्रम होंगे. उदघाटन के मौके पर बॉलीवुड के कई सितारे भी मौजूद रहेंगे. उदघाटन मैच में ओडिशा वॉरियर्स का सामना दिल्ली एसजी पाइपर्स से होगा.

स्टेडियम में दर्शकों का प्रवेश नि:शुल्क होगा :

प्रशंसक स्टेडियम में लाइव एक्शन देख सकेंगे. सभी मैचों में दर्शकों को निःशुल्क प्रवेश दिया जायेगा. ओडिशा वॉरियर्स की कप्तान नेहा ने कहा कि रांची के लोगों के बीच हॉकी को लेकर काफी क्रेज हैं. यहां के दर्शक काफी उत्साहित होते हैं. वे किसी एक टीम का नहीं, बल्कि लीग में खेल रही सभी टीमों का समर्थन करते हैं और अपने जोश से खिलाड़ियों का लगातार उत्साह बढ़ाते हैं. इनके बीच खेलना काफी रोमांचित करता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version