सनातन संस्कृति को बचाने के लिए नारी शक्ति को आगे आना होगा : विहिप

सनातन संस्कृति के खिलाफ तरह-तरह से साजिश रचने वालों के विरुद्ध नारी शक्ति को आगे आने की जरूरत है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 6, 2024 6:35 PM

विहिप का शस्त्र पूजन और शक्ति संचालन कार्यक्रम

डकरा गायत्री शक्तिपीठ में सम्मानित हुईं मातृशक्ति

प्रतिनिधि, डकरा

सनातन संस्कृति के खिलाफ तरह-तरह से साजिश रचने वालों के विरुद्ध नारी शक्ति को आगे आने की जरूरत है. इतिहास गवाह है कि जब भी मातृशक्ति असुर शक्तियों के विरुद्ध हथियार उठाई है तो ऐसी ताकतों का सर्वनाश हुआ है. उक्त बातें विहिप के रांची जिला मंत्री रोबिन कुमार ने कहीं. वह रविवार को विश्व हिन्दू परिषद सह दुर्गावाहिनी खलारी प्रखंड द्वारा आयोजित शस्त्र पूजन और शक्ति संचालन कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. नवरात्र के मौके पर डकरा गायत्री शक्तिपीठ में आयोजित कार्यक्रम में सभी मातृशक्ति को अंग वस्त्र और तलवार भेंट कर सम्मानित किया गया. शस्त्र पूजन के बाद शक्ति संचालन आयोजित हुआ, जो शक्तिपीठ से डकरा शॉपिंग सेंटर, ए टाइप, बी टाइप, महावीर नगर, बैंक कॉलोनी, कुंवर सिंह चौक, गुरुद्वारा चौक होते हुए शक्तिपीठ पहुंचा. लगभग 1000 मातृशक्ति की जयकारों से पूरा डकरा भक्तिमय हो गया. दुर्गावाहिनी की प्रखंड संयोजिका सुनीता महतो के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि के रूप में गोपाल मिस्त्री विश्वकर्मा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक सेविका बबिता देवी, दीपशिखा पांडेय भी शामिल हुए. कार्यक्रम का संचालन बजरंगदल रांची जिला संयोजक बिनोद विश्वकर्मा ने किया. मौके पर अजित पांडेय, नितेश तिवारी, अजय विश्वकर्मा, संतोष राणा, राहुल कुमार, दीपक तुरी, प्रतिक गोप, आनंद सिंह, उदय सिंह, मुकेश राणा, बिट्टू कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version