Jharkhand Election 2024: झारखंड चुनाव में महिला वोटर तय करेंगी सरकार! 32 विधानसभा क्षेत्रों में निर्णायक होगी भूमिका

Jharkhand Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव में इस बार महिलाओं की भूमिका खास होगी. बतौर प्रत्याशी भी और वोटरों के रूप में भी उनकी भूमिका निर्णायक होगी. बरहेट और सरायकेला समेत 32 अन्य विधानसभा सीटों पर महिला वोटरों की धाक रहेगी.

By Pritish Sahay | October 27, 2024 8:28 PM

Jharkhand Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव की जोर शोर से तैयारी हो रही है. सियासी दल अपनी पूरी ताकत से ज्यादा से ज्यादा वोटरों को लुभाने में लगे हैं. झारखंड विधानसभा चुनाव में इस बार महिलाओं की भूमिका खास होने वाली है. बतौर प्रत्याशी भी और वोटरों के रूप में भी. जी हां, झारखंड की मतदाता सूची में पुरुषों की तुलना में महिलाओं की संख्या अधिक है. ऐसे में उनकी भूमिका भी अधिक और निर्णायक होने वाली है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन की सीट सहित 32 विधानसभा क्षेत्रों में महिला मतदाताओं के मत निर्णायक हो सकते हैं. मतदाता सूची के मुताबिक झारखंड में करीब 2.60 करोड़ मतदाता हैं. इनमे से 1.31 करोड़ पुरुष मतदाता है और 1.29 करोड़ महिला मतदाता हैं. 11 लाख 84 हजार मतदाता पहली बार मतदान करेंगे और 1.13 लाख विकलांग और थर्ड जेंडर व वरिष्ठ नागरिक मतदान करेंगे.

सीएम और पूर्व सीएम के विधानसभा क्षेत्र में महिला वोटरों की संख्या अधिक

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बरहेट विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं. इस सीट पर भी महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष वोटरों से अधिक है. इस निर्वाचन क्षेत्र में 2.25 लाख से अधिक मतदाता हैं, जिनमें 1.15 लाख महिलाएं और 1.09 लाख पुरुष मतदाता हैं. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी उम्मीदवार चंपाई सोरेन सरायकेला सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. यहां भी महिला वोटरों की संख्या पुरुष वोटरों से अधिक है. जबकि सरायकेला विधानसभा क्षेत्र में 3.69 लाख से अधिक मतदाता पंजीकृत हैं, जिनमें 1.83 लाख पुरुष और 1.85 लाख महिला मतदाता शामिल हैं.

32 विधानसभा क्षेत्रों में महिला वोटरों की संख्या अधिक

झारखंड के 32 विधानसभा क्षेत्र ऐसे हैं जिसमें पुरुषों की तुलना में महिला वोटरों की संख्या अधिक है. इनमें 26 सीट अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षित हैं. बरहेट और सरायकेला उन 32 विधानसभा सीट में शामिल है, जहां महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष मतदाताओं से अधिक है. झारखंड में कुल 81 निर्वाचन क्षेत्रों में से 28 सीट अनुसूचित जनजाति (एसटी) एवं नौ अनुसूचित जाति (एससी) के लिए आरक्षित और बाकी सामान्य श्रेणी की सीट हैं. बता दें, झारखंड की 81 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में मतदान होगा. 13 नवंबर को पहले चरण की वोटिंग होगी. इसके बाद 20 नवंबर को दूसरे चरणों मतदान किया जाएगा. वहीं, मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी.

महिला वोटरों को लुभाने की राजनीतिक दल कर रहे हैं कोशिश

राज्य में महिला मतदाताओं को लुभाने के लिए राजनीतिक दल कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. महिला मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए बीजेपी ने प्रदेश सरकार की मंईया सम्मान योजना के मुकाबले गोगो दीदी योजना शुरू की है. मंईंया सम्मान योजना के तहत राज्य की 50 लाख से अधिक महिलाओं के खातों में 1,000 रुपये प्रतिमाह जमा किए जाते हैं. वहीं, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आई तो दिसंबर से यह राशि बढ़ाकर 2,500 रुपये मासिक कर दी जाएगी. दूसरी ओर, भाजपा ने अपने पहले घोषणा पत्र में झारखंड में सरकार बनने पर महिलाओं के खातों में 2,100 रुपये प्रति माह डालने का वादा किया है. भाषा इनपुट से साभार

Also Read: Amit Shah: 2026 में शुरू होंगे पश्चिम बंगाल में अच्छे दिन, गरजे अमित शाह, TMC पर जोरदार हमला

रविंद्र संगीत की जगह बम धमाकों से गूंज रहा पश्चिम बंगाल, ममता सरकार पर गरजे अमित शाह, देखें वीडियो

Next Article

Exit mobile version