रांची. मेरठ में शनिवार से खेलो इंडिया अस्मिता वेस्ट जोन वीमेन वुशु लीग शुरू होगी. लीग में राजस्थान, महाराष्ट्र, गोवा, छत्तीसगढ़, गुजरात, मध्यप्रदेश, झारखंड और उत्तरप्रदेश के 700 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए झारखंड की 60 सदस्यीय टीम मेरठ पहुंच चुकी है. टीम में संगीता, आस्था, पूनम, प्रिया, रंगोंवाती, माला, मनीषा, उर्मिला, लक्ष्मी, सुनयना, लक्ष्मी टोप्पो, अंजलि, दिव्या, सुको, शिल्पा, सुमति, रिया, संगीता, पूजा, मनीषा, गरिमा, अनिशा, ममता, दिव्या, भूमिका, शीतल, प्राची, निशि, प्रियंका, रमिया, खुशी, रानी, अनीता, नेहा, सुलोचना, शिल्पी, मनीषा, निशा, सुप्रिया, बासौकी, सुमन, अर्चना, आराधना, शोभा, लक्ष्मी कुमारी, उषा, फूल कुमारी, रौशनी, प्रीति, पंचमी शामिल हैं. टीम के कोच वाहिद अली, विमला टोप्पो, जबकि टीम मैनेजर इंद्रशीष रॉय, जितेन कुमार बनाये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है