रांची: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने झारखंड मंत्रालय में आयोजित समारोह में शुक्रवार को वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी-2023 के इवेंट मैस्कॉर्ट जूही और ट्रॉफी का अनावरण किया. रांची की मेजबानी में 27 अक्टूबर से चैंपियनशिप का आगाज होगा. पांच नवंबर तक इसका आयोजन किया जाएगा. रांची के मरांग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में आयोजन होगा. इसमें भारत के अलावा जापान, कोरिया, चीन, मलेशिया और थाईलैंड हिस्सा लेंगे. हर दिन तीन मुकाबले खेले जायेंगे. टूर्नामेंट में कुल 21 मुकाबले खेले जायेंगे.
रांची की मेजबानी में होगा आयोजन
झारखंड की राजधानी रांची में वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 27 अक्टूबर से पांच नवंबर तक किया जायेगा. इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का नाम इस बार झारखंड एशियन चैंपियंस ट्रॉफी रांची 2023 होगा. यह इस टूर्नामेंट का सातवां संस्करण होगा. इस टूर्नामेंट में मेजबान भारत के अलावा मौजूदा चैंपियन जापान, उपविजेता कोरिया, चीन, मलेशिया और थाईलैंड हिस्सा लेंगे. भारतीय महिला टीम ने 2016 में यह खिताब जीता था और 2018 में संस्करण में वे उपविजेता रही थीं.
मरांग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में होगा आयोजन
मरांग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में एक कार्यक्रम में राज्य सरकार ने हॉकी इंडिया के साथ इस आयोजन के लिए करार किया है. सरकार आर्थिक सहयोग के रूप में इस आयोजन के लिए 20 करोड़ रुपये खर्च करेगी.
टूर्नामेंट में होंगे कुल 21 मुकाबले
इस बड़े आयोजन में भारत के अलावा जापान,कोरिया, चीन, मलेशिया और थाईलैंड हिस्सा लेंगे. हर दिन तीन मुकाबले खेले जायेंगे. राउंड रॉबिन फॉर्मेट पर पूरा टूर्नामेंट आयोजित किया जायेगा. इसका मतलब यह है कि हर टीम को अपने पांच विपक्षियों के साथ एक-एक बार खेलने का मौका मिलेगा. टूर्नामेंट में कुल 21 मुकाबले खेले जायेंगे.
Also Read: झारखंड: ईडी के समन को चुनौती देनेवाली सीएम हेमंत सोरेन की याचिका पर हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई
महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी फ्री देख सकेंगे
महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 के सभी मुकाबले रांची के मोराबादी स्थित मरांग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रो टर्फ हॉकी स्टेडियम में खेले जायेंगे. इसके लिए टिकट नहीं होंगे. मतलब दर्शक बिना पैसे खर्च किये फ्री में सभी मुकाबले देख पायेंगे. स्टेडियम की क्षमता 7000 दर्शकों की है. पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर दर्शकों को सीट मिलेगी. वीआईपी एरिया में पास के माध्यम से इंट्री होगी.