रांची.
रांची के मोरहाबादी स्थित मरांग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में 12 जनवरी से महिला हॉकी इंडिया लीग (एचआइएल) का आगाज होनेवाला है. लीग को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. रंगारंग महोत्सव के साथ जहां इस लीग की शुरुआत की जायेगी, वहीं इसमें शामिल होनेवाली टीमों का आना शनिवार से शुरू हो जायेगा. हॉकी झारखंड के अनुसार सबसे पहले श्राची राढ़ बंगाल टाइगर्स टीम की खिलाड़ी शनिवार शाम को रांची पहुंचेंगी. इसके बाद छह जनवरी को ओडिशा वॉरियर्स की टीम रांची पहुंचेगी. एयरपोर्ट और स्टेशन पर टीमों का स्वागत किया जायेगा.दिनभर अभ्यास करेंगी टीमें :
रविवार पांच जनवरी से टीमों का अभ्यास शुरू हो जायेगा. सबसे पहले श्राची राढ़ बंगाल टाइगर्स की टीम अभ्यास करेगी. रविवार को शाम 5.30 बजे से सात बजे तक बंगाल टाइगर्स की खिलाड़ी अभ्यास करेंगे. इसके बाद बाकी टीमें अभ्यास सत्र में हिस्सा लेंगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है