HIL : बेटी जोसलीन बार्ट्राम का हौसला बढ़ाने ऑस्ट्रेलिया से रांची पहुंचे माता व पिता

ऑस्ट्रेलिया की हॉकी खिलाड़ी जोसलीन बार्ट्राम रांची में खेली जा रही पहली महिला हॉकी इंडिया लीग (एचआइएल) में ओडिशा वॉरियर्स की ओर से खेल रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2025 12:19 AM

रांची.

ऑस्ट्रेलिया की हॉकी खिलाड़ी जोसलीन बार्ट्राम रांची में खेली जा रही पहली महिला हॉकी इंडिया लीग (एचआइएल) में ओडिशा वॉरियर्स की ओर से खेल रही है. टीम में जोसलीन गोलकीपर की भूमिका में है. लीग में खेलने को लेकर जोसलीन काफी उत्साहित भी है. उसके उत्साहित होने का कारण भी है. दरअसल, बेटी को चीयर करने जोसलीन के माता-पिता भी रांची पहुंचे हैं. जोसलीन के पिता माइकल बार्ट्राम और मां एन्न को उम्मीद है कि उनकी बेटी की टीम ओडिशा वॉरियर्स 26 जनवरी को फाइनल भी खेलेगी. जोसलीन का पूरा परिवार स्पोर्ट्स से जुड़ा है. परिवार में माता-पिता के अलावा भाई हैरी है और सभी हॉकी में हाथ आजमा चुके हैं, लेकिन सिर्फ जोसलीन है, जो राष्ट्रीय स्तर तक पहुंच सकी है. एचआइएल में जोसलीन सबसे महंगी बिकनेवाली ऑस्ट्रेलिया की खिलाड़ी है. उन्हें ओडिशा वॉरियर्स ने 15 लाख रुपये में टीम में शामिल किया है.

पुरी घूम चुका है जोसलीन का परिवार

जोसलीन के पिता पहली बार भारत आये हैं. माता एन्न पहले भारत आ चुकी है. पिछले साल भुवनेश्वर में आयोजित एफआइएच प्रो लीग में खेलने पहुंची ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ जोसलीन की माता भी भारत आयी थीं. रांची आने से पहले जोसलीन के माता-पिता भुवनेश्वर पहुंचे. फिर वहां से पुरी और सूर्य मंदिर भी गये.

पर्थ में रह कर डॉक्टरेट की पढ़ाई कर रही हैं जोसलीन

जोसलीन बार्ट्राम सिडनी के यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी से स्पोर्ट्स साइंस की पढ़ाई पूरी कर चुकी हैं. फिलहाल वह पर्थ में रह कर स्पोर्ट्स साइंस में डॉक्टरेट की पढ़ाई कर रही हैं. जोसलीन 2016 और 2018 में क्वींसलैंड ब्रेन इंस्टीट्यूट के साथ मिल कर कन्कशन (सिर में चोट) प्रोजेक्ट को बढ़ावा देने का काम भी कर चुकी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version