HIL : एंगलबर्ट की हैट्रिक से सूरमा हॉकी क्लब फाइनल में, कल ओडिशा से मुकाबला
चार्लोट एंगलबर्ट की हैट्रिक की मदद से जेएसडबल्यू सूरमा हॉकी क्लब ने शुक्रवार को यहां श्राची राढ़ बंगाल टाइगर्स को 4-2 से हराया
रांची. चार्लोट एंगलबर्ट की हैट्रिक की मदद से जेएसडबल्यू सूरमा हॉकी क्लब ने शुक्रवार को यहां श्राची राढ़ बंगाल टाइगर्स को 4-2 से हरा कर पहली महिला हॉकी इंडिया लीग (एचआइएल) के फाइनल में जगह बनायी. फाइनल में सूरमा हॉकी क्लब की भिड़ंत रविवार को ओडिशा वॉरियर्स से होगी. एंगलबर्ट ने मैच के पहले, 17वें और 47वें मिनट में गोल दागे, जबकि हिना बानो ने सूरमा हॉकी क्लब की ओर से एक अन्य गोल नौवें मिनट में किया. बंगाल टाइगर्स की ओर से कप्तान वंदना कटारिया (48वें मिनट) और शिल्पी डबास (58वें मिनट) ने अंतिम क्वार्टर में गोल दागे.
बंगाल टाइगर्स ने कलिंगा लांसर्स को हराया
महिलाओं के मुकाबले के बाद पुरुषों का मैच खेला गया. श्राची राढ़ बंगाल टाइगर्स और वेदांता कलिंगा लांसर्स के बीच खेले गये मैच में बंगाल टाइगर्स ने 5-3 से जीत दर्ज की. बंगाल टाइगर्स की ओर से जुगराज सिंह (10वें व 27वें) ने दो, रुपिंदर पाल सिंह (16वें), अभिषेक (30वें) व प्रदीप सिंह संधु (40वें मिनट) ने एक-एक गोल किये. वहीं, कलिंगा लांसर्स के लिए अंगद बीर सिंह (05वें), थिएरी ब्रिंकमैन व अलेक्जेंडर हैंड्रिक्स (33वें) ने गोल किये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है