Womens Cricket: महिला टी-20 पांच सितंबर से, लीग में पांच टीमें लेंगी भाग

जेएससीए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पांच सितंबर से घरेलू महिला टी-20 लीग का तीसरा संस्करण शुरू होगा. लीग में पांच टीमें हिस्सा लेंगी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 31, 2024 10:14 PM

खेल संवाददाता, रांची

जेएससीए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पांच सितंबर से घरेलू महिला टी-20 लीग का तीसरा संस्करण शुरू होगा. लीग में पांच टीमें हिस्सा लेंगी. इन टीमों में रांची रॉयल्स, जमशेदपुर टाइटंस, धनबाद ड्रैगंस, दुमका डायनमोज और बोकारो वॉरियर्स शामिल हैं. सभी टीमों में सीनियर, अंडर-23 और अंडर-19 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. रांची रॉयल्स की कमान रश्मि गुड़िया को सौंपी गयी है. वहीं दुर्गा मुर्मू धनबाद ड्रैगंस, देवयानी प्रदास जमशेदपुर टाइटंस, मोनिका मुर्मू बोकारो वॉरियर्स और खुश्बू कुमारी दुमका डायनमोज की कप्तान बनायी गयी हैं.

इस संबंध में शनिवार को जेएससीए स्टेडियम में एक संवाददाता सम्मेलन हुआ. इसमें जेएससीए के उपाध्यक्ष डॉ नरेंद्र सिन्हा, सचिव देवाशीष चक्रवर्ती (पिंटू दा) और डब्ल्यूसीए के प्रतिनिधि मौजूद थे. उपाध्यक्ष नरेंद्र सिन्हा ने बताया कि लीग पांच सितंबर से शुरू होगी. इसका उदघाटन मुख्य अतिथि विधायक कल्पना सोरेन करेंगी. मैच छह सितंबर से खेले जायेंगे. प्रतिदिन दो मैच होंगे. राउंड रोबिन आधार पर होनेवाली लीग में फाइनल समेत कुल 13 मैच खेले जायेंगे. प्रथम चार स्थान पर अानेवाली टीमों के बीच सेमीफाइनल मुकाबला होगा. लीग का फाइनल 15 सितंबर को खेला जायेगा. सभी मैच जेएससीए मुख्य स्टेडियम में खेले जायेंगे.

महिला क्रिकेट को बढ़ावा देना मुख्य उद्देश्य

जेएससीए के सचिव देवाशीष चक्रवर्ती ने बताया कि इस लीग का मुख्य उद्देश्य राज्य में महिला क्रिकेट को बढ़ावा देना है. उन्होंने बताया कि मैचों में दर्शकों को फ्री एंट्री मिलेगी. दर्शक स्टेडियम के साउथ पवेलियन से एंट्री ले सकेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version