14 सीटों में से 12 पर महिलाओं की वोटिंग अधिक

राज्य के सभी 14 संसदीय क्षेत्रों में से 12 पर महिलाओं ने पुरुषों से अधिक मतदान किया. सिर्फ रांची और जमशेदपुर में पुरुषों ने महिला मतदाताओं की तुलना में अधिक मतदान किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 3, 2024 12:48 AM

प्रमुख संवाददाता (रांची).

राज्य के सभी 14 संसदीय क्षेत्रों में से 12 पर महिलाओं ने पुरुषों से अधिक मतदान किया. सिर्फ रांची और जमशेदपुर में पुरुषों ने महिला मतदाताओं की तुलना में अधिक मतदान किया है. हालांकि, दोनों के बीच का अंतर मामूली है. सभी 14 संसदीय क्षेत्रों के अंतर्गत पड़नेवाले 68 विधानसभा क्षेत्रों में महिला मतदाताओं ने पुरुषों से अधिक मतदान किया है. सिर्फ 13 विधानसभा क्षेत्रों में महिलाओं से अधिक पुरुषों ने मतदान किया है.

इस बार मतदान प्रतिशत 66.19 प्रतिशत रहा :

लोकसभा चुनाव 2024 में गत चुनाव के मुकाबले मतदान प्रतिशत में 0.61 प्रतिशत कमी आयी. लेकिन, गत चुनाव की तुलना में 21,74,642 अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस बार झारखंड के सभी 14 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों का मतदान प्रतिशत 66.19 प्रतिशत रहा. जबकि, 2019 के चुनाव में वोट प्रतिशत 66.80 फीसदी दर्ज किया गया था. इस बार राज्य में मतदाताओं की कुल संख्या 2,58,33,048 थी. इसमें से 8385998 पुरुष, 8711896 महिला व 162 थर्ड जेंडर (कुल संख्या 1,70,98,056) ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं, 2019 में वोटरों की कुल संख्या 2,24,04,856 थी. इनमें से 7642331 पुरुष, 7281044 महिलाएं व 39 अन्य ने (कुल संख्या 1,49,23,414) ने वोट किया था.

बिहार की सीमा से जुड़े छह संसदीय क्षेत्रों में कम मतदान :

2019 के लोकसभा चुनाव की तुलना में इस बार 14 सीटों में से आठ में अधिक मतदान हुआ है. जबकि, बिहार की सीमा से जुड़े छह संसदीय क्षेत्रों राजमहल, गोड्डा, चतरा, कोडरमा, पलामू व हजारीबाग में गत चुनाव से कम मतदान दर्ज किया गया. राज्य निर्वाचन पदाधिकार के रविकुमार ने संभावना जताते हुए कि संभवत: पलायन की वजह से पिछली बार से कम मतदान प्रतिशत रिकार्ड किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version