22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: रांची में वुडक्राफ्ट बहावलपुरी प्रीमियर क्रिकेट लीग सीजन-6 का रंगारंग आगाज, 21 मई को फाइनल मैच

दूधिया रोशनी में लीग की शुरुआत जूनियर लीग से गेम चेंजर्स एवं रांची सनराइजर्स के बीच मुकाबले से हुई. गेम चेंजर्स ने टॉस जीत कर रांची सनराइजर्स को बल्लेबाजी के लिए न्योता दिया और रांची सनराइजर्स ने 19 रन बनाए.

रांची: बहावलपुरी पंजाबी समाज द्वारा आयोजित वुडक्राफ्ट बहावलपुरी प्रीमियर क्रिकेट लीग सीजन-6 का कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित दयालबाग में रात आठ बजे रंगारंग आगाज हुआ. राष्ट्र गान से कार्यक्रम की शुरुआत हुई. टूर्नामेंट का हिस्सा रहे समाज के समीर मल्होत्रा की स्मृति में 2 मिनट का मौन रख दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस मौके पर सीनियर लीग के साथ पहली बार आयोजित 10 वर्ष से 15 वर्ष की आयु तक के लिए जूनियर क्रिकेट लीग सीजन वन की ट्रॉफी का समाज के मुखी राधेश्याम किंगर एवं द्वारकादास मुंजाल द्वारा संयुक्त रूप से अनावरण किया गया और टूर्नामेंट की सभी सोलह टीम ओनर्स द्वारा लीग का रंगारंग आगाज हुआ. संस्था के अध्यक्ष ललित किंगर ने लीग के सभी स्पॉन्सर्स का शुक्रिया अदा किया और लीग में शामिल सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं. सचिव अश्विनी सुखीजा ने सभी खिलाड़ियों से पूरे जोश के साथ खेल का आनंद लेने का आह्वान किया और खेल भावना को आत्मसात करने की अपील की. मंच संचालन नरेश पपनेजा ने किया.

दूधिया रोशनी में लीग की शुरुआत जूनियर लीग से गेम चेंजर्स एवं रांची सनराइजर्स के बीच मुकाबले से हुई. गेम चेंजर्स ने टॉस जीत कर रांची सनराइजर्स को बल्लेबाजी के लिए न्योता दिया और रांची सनराइजर्स ने 19 रन बनाए. गेम चेंजर्स के ओपनर्स कबीर मुंजाल एवं वंश अरोड़ा ने बिना किसी नुकसान के ही लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर अपनी टीम को दस विकेट से जीत दिलाई. नाबाद दस रन बनाने और निर्धारित दो ओवर में तीन विकेट लेने पर कबीर मुंजाल को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया. दूसरा मैच टर्बनेटर और हैकर बॉयज के बीच खेला गया. हैकर बॉयस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6.2 और में 52 रन बनाए और लक्ष्य का पीछा करने उतरी टर्बनेटर की टीम को निर्धारित 7 ओवरों में 38 रनों पर रोक दिया और 14 रनों से जीत हासिल की. हरफनमौला प्रदर्शन करने पर कशिश नागपाल को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

किंग्स आर्मी और खालसा किंग्स के बीच खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए खालसा किंग्स की टीम ने निर्धारित सात ओवरों में 71 रन बनाए और विरोधी टीम को 61 रनों पर रोककर दस रनों से जीत हासिल की. खालसा किंग्स के विक्की खत्री की 31 रनों की शानदार पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया. अंतिम मुकाबला खालसा बॉयज और रांची सनराइजर्स के बीच खेला गया.खालसा बॉयज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 44 रन बनाए.लक्ष्य का पीछा करने उतरी रांची सनराइजर्स की टीम ने पांच गेंद शेष रहते ही लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर लिया.उमंग तलवार ने सधी हुई गेंदबाजी कर मैन ऑफ द मैच का खिताब हासिल किया. लीग के सभी 38 मैच फ्लड लाइट्स में खेले जाएंगे. सीनियर लीग में कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं और शामिल सभी 128 खिलाड़ियों का चयन ऑक्शन के माध्यम से किया गया है.

जूनियर वर्ग में भाग ले रही छह टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है. प्रतियोगिता के सेमीफाइनल और फाइनल मैच 21 मई रविवार को रात 8 बजे से खेले जाएंगे. टूर्नामेंट में जिंग बेल्स (बत्तिओं वाली गिल्लियां) का इस्तेमाल किया जा रहा है. ड्रिंक्स ट्रॉली की भी व्यवस्था की गई है और खिलाड़ियों के लिए डीआरएस सिस्टम भी उपलब्ध कराया गया है. पहले दिन के मैच में महिला एवं बच्चों की अच्छी खासी उपस्थिति रही. संस्था द्वारा मैदान के बाहर खानपान के स्टॉल भी लगाए गए हैं. दर्शकों के बैठने के लिए गैलरी और स्पॉन्सर्स के लिए स्वामी विवेकानंद स्टैंड बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें