Education News : सात दिन के विंटर ब्रेक के लिए काला बिल्ला लगाया
झारखंड यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (जुटान) के बैनर तले शुक्रवार को झारखंड के सभी सरकारी विश्वविद्यालय और कॉलेजों के शिक्षकों ने विंटर ब्रेक इस वर्ष भी सात कराने के लिए आंदोलन किया.
रांची (विशेष संवाददाता). झारखंड यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (जुटान) के बैनर तले शुक्रवार को झारखंड के सभी सरकारी विश्वविद्यालय और कॉलेजों के शिक्षकों ने विंटर ब्रेक इस वर्ष भी सात कराने के लिए आंदोलन किया. इस क्रम में शिक्षकों ने काला बिल्ला लगाकर शिक्षकों ने पठन-पाठन व मूल्यांकन कार्य किया. इधर कई कॉलेजों में कर्मचारियों ने भी शिक्षकों की मांग का समर्थन किया. जुटान के अध्यक्ष डॉ जगदीश लोहरा व संयोजक डॉ कंजीव लोचन के अनुसार विवि शिक्षकों ने काला बिल्ला लगाते हुए मांग की कि पूर्व की भांति इस वर्ष के अंतिम सप्ताह को शीतकालीन अवकाश घोषित किया जाये. विवि हमें इस वर्ष की गर्मी की छुट्टी तो वापस नहीं कर सकता, लेकिन शीतकालीन छुट्टी अब भी घोषित की जा सकती है. इस अवकाश में विवि शिक्षक अपने लेखन और सृजन के कार्यों में लग सकते हैं. डॉ लोचन ने कहा कि गर्मी छुट्टी में परीक्षा ड्यूटी और पूजा की छुट्टी में चुनाव ड्यूटी लग जाने के कारण इस वर्ष शिक्षकों को क्लास रूटीन के अतिरिक्त कुछ करने का समय ही नहीं मिला. शिक्षकों ने राज्यपाल से भी इस मुद्दे पर विचार करने का आग्रह किया है. कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ अशोक नाग, ऋचा सिंह, डॉ शशि, डॉ उमेश, अनमोल बाबा, डॉ रीता कुमारी आदि का योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है