शिलान्यास के आठ महीने बाद भी शुरू नहीं हुआ काम

ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल ने 20 जुलाई 2023 को निकाला था टेंडर

By Prabhat Khabar News Desk | August 23, 2024 11:57 PM
an image

प्रतिनिधि, खलारी : खलारी प्रखंड के बुकबुका पंचायत अंतर्गत शहीद चौक मुख्य पथ से बुकबुका पंचायत भवन होते हुए डीएसपी आवास तक पीसीसी पथ निर्माण शिलान्यास के आठ महीने बाद भी शुरू नहीं हो सका है. गौरतलब हो कि लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पूर्व 10 दिसंबर 2023 को स्थानीय सांसद, विधायक ने सड़क निर्माण का शिलान्यास किया था. शिलापट्ट पर जिप सदस्य, प्रमुख, मुखिया, पंस सदस्य का नाम भी अंकित है. डीएसपी आवास से पहले गुलजारबाग मैदान के निकट सड़क जर्जर है. उसी जगह झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय भी है. सड़क पर बने गड्ढों में बारिश का पानी जमा हो जाता है, जिससे आवागमन में परेशानी होती है. जानकारी के अनुसार जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) मद से ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल ने 20 जुलाई 2023 को सड़क निर्माण के लिए टेंडर निकाला गया था. जिसकी प्राक्कलन राशि 35.74 लाख रुपये थी. सड़क को पांच महीने में पूरा करना था. टेंडर प्रक्रिया पूरा हुए एक साल से अधिक हो चुका है, परंतु अभी तक सड़क का निर्माण शुरू नहीं किया जा सका है. लोगों ने संबंधित विभाग से संज्ञान में लेकर सड़क निर्माण कार्य को जल्द पूरा कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version