शिलान्यास के डेढ़ साल बाद भी शुरू नहीं हुआ कार्य

हाल विकास का

By Prabhat Khabar News Desk | April 25, 2024 10:55 PM

मांडर. प्रखंड के पुनगी गांव में शिलान्यास के डेढ़ साल बाद भी पथ निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ. इससे ग्रामीणों में नाराजगी है. ग्रामीणों के अनुसार एनएच 75 से पुनगी गांव तक के करीब पौने चार किमी के इस पथ का निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत किया जाना है. इसका शिलान्यास 26 नवंबर 2022 को हुआ था. ग्रामीणों के अनुसार सड़क की स्थिति अत्यंत ही जर्जर है. ग्रामीणों ने बताया कि पिछली बरसात में भी सड़क पर आवागमन में उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ा. सड़क पर उभरे छोटे-बड़े गड्ढों में पानी भर जाने से जब ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ी, तब उन्होंने श्रमदान से मोरम से गड्ढों को भरा. सड़क नहीं बनने से नाराज ग्रामीण अब आंदोलन का मन बना रहे हैं. इधर, शिलान्यास के डेढ़ साल बाद भी सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं होने के संबंध में विभाग के सहायक अभियंता प्रदीप रविदास ने कहा कि फंड की कमी के कारण यहां काम शुरू नहीं हो पाया है. एक माह के बाद काम शुरू हो जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version