Political news : संगठन और सरकार के बीच समन्वय बनाकर काम करें मंत्री-विधायक : केशव महतो कमलेश

नयी दिल्ली में मंत्री और विधायक के साथ बैठे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष. आज मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी के साथ होगी बैठक.

By Prabhat Khabar News Desk | February 6, 2025 11:50 PM

रांची. कांग्रेस के मंत्री और विधायक दिल्ली पहुंचे हैं. गुरुवार को प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश और विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने मंत्रियों व विधायकों के साथ बैठक की. बैठक में संगठनात्मक पहलुओं पर चर्चा हुई. ग्रास रूट पर संगठन को मजबूत करने के लिए विधायकों से राय ली गयी. प्रदेश अध्यक्ष श्री कमलेश ने मंत्रियों को संगठन और सरकार के बीच समन्वय बनाकर काम करने को कहा है. मंत्री कांग्रेस के एजेंडे को प्रमुखता से लागू करें. इसके साथ ही विधायकों को संगठनात्मक कार्यों में जुटने के लिए कहा गया. राज्य की नीतियों और जनकल्याणकारी योजनाओं से लोगों को जोड़ने की बात कही गयी.

केंद्रीय नेतृत्व का आभार जतायेंगे

प्रदेश अध्यक्ष कमलेश ने कहा है कि पार्टी के सारे विधायक दिल्ली में जुटे हैं. चुनाव जीतने के बाद एक साथ सभी विधायक पहुंच कर केंद्रीय नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करेंगे. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी और राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने चुनाव के समय झारखंड का दौरा किया था. आला नेतृत्व ने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया था. कांग्रेस के केंद्रीय नेताओं के नेतृत्व में पार्टी ने बेहतर प्रदर्शन किया. राज्य में इंडिया गठबंधन की मजबूत सरकार बनी. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आला नेताओं से मिलकर पार्टी भावी कार्यक्रम तय करेगी. संगठन को मजबूत करने के लिए दिशा-निर्देश लिया जायेगा. इधर, शुक्रवार को पार्टी के मंत्री-विधायक राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे और श्री गांधी सहित आला नेताओं के साथ बैठक करेंगे. दिल्ली स्थित कांग्रेस भवन में दिन के 3.45 बजे से बैठक बुलायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version