Ranchi News : एयरपोर्ट के वैकल्पिक रोड का काम तेज, इंजीनियरों ने लिया जायजा
15 प्रतिशत काम पूरा, एक सप्ताह बाद शुरू होगा स्वर्णरेखा नदी पर पुल का निर्माण
रांची. एयरपोर्ट के वैकल्पिक रोड का काम तेज हो गया है. इसका काम जुलाई में शुरू किया गया था, लेकिन बरसात के कारण कार्य प्रभावित रहा. अब 15 प्रतिशत तक काम हो चुका है. अब स्वर्णरेखा नदी पर पुल निर्माण का काम शुरू कराया जायेगा. इसे लेकर सोमवार को पथ निर्माण विभाग के इंजीनियरों की टीम हेथु के आगे जायजा लेने पहुंची. पुल का काम शुरू करने के पहले डिजाइन से लेकर सारे मामलों का अध्ययन किया. इस सड़क को फोर लेन बनाया जा रहा है. अभी हेथु की ओर से काम शुरू किया गया है, जो आगे चंदाघासी होते हुए रिंग रोड रोड (कोचबांग) तक 6.950 किमी तक बनेगी.
काफी विलंब से शुरू हुआ है काम
इस सड़क का टेंडर दिसंबर 2022 में हुआ था. लेकिन टेंडर का निबटारा काफी विलंब से जुलाई 2023 में किया गया. वहीं भू-अर्जन नहीं होने के कारण काम शुरू नहीं हो पा रहा था. जमीन मिलने में देरी होने की वजह से इस साल इसका काम शुरू कराया गया है.रिंग रोड की अोर से आनेवाले वाहन सीधे एयरपोर्ट पहुंचेंगे
जानकारी के मुताबिक इस सड़क के बन जाने से रिंग रोड की ओर से सारे वाहन सीधे एयरपोर्ट पहुंचेंगे. उन्हें बिरसा चौक, हिनू चौक नहीं आना होगा. वहीं जमशेदपुर, चाईबासा, खूंटी आदि इलाके से भी वाहन सीधे इस मार्ग से एयरपोर्ट पहुंचेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है