Ranchi news : राजधानी रांची में छह नये फ्लाइओवर के निर्माण पर सरकार बढ़ रही है आगे
एलपीएन शाहदेव चौक-रिंग रोड व कांटाटोली-बूटी मोड़ फ्लाइओवर को लेकर कंसल्टेंट चयन के लिए मांगा गया आवेदन
रांची. राजधानी में छह नये फ्लाइओवर निर्माण के लिए सरकार आगे बढ़ी है. पथ निर्माण विभाग ने इनमें से दो फ्लाइओवर कांके रोड पर एनपीएन शाहदेव चौक से नगड़ी में रिंग रोड चौक के पहले तक व कांटाटोली से कोकर होते हुए बूटी मोड़ तक के लिए कंसल्टेंट के चयन की प्रक्रिया शुरू की है. दोनों फ्लाइओवर का डीपीआर तैयार करने के लिए कंसल्टेंट चयन को लेकर आवेदन मांगा गया है. जल्द ही कंसल्टेंट नियुक्त करके इन दोनों परियोजनाओं का डीपीआर तैयार कराया जायेगा. फिर योजना की स्वीकृति के लिए आगे की प्रक्रिया की जायेगी.
दो का डीपीआर तैयार करा लिया गया
वहीं, प्रस्तावित अन्य चार फ्लाइओवर में से दो डीपीएस चौक से बिरसा चौक व करमटोली चौक से सेवेन डे हॉस्पिटल (बरियातू फ्लाइओवर) तक के फ्लाइओवर का डीपीआर तैयार करा लिया गया है. इसमें से डीपीएस चौक से बिरसा चौक तक फ्लाइओवर के लिए डिजाइन में कुछ संशोधन किया जा रहा है. ऐसे में योजना की स्वीकृति नहीं हो सकी है. वहीं, बरियातू फ्लाइओवर की तकनीकी स्वीकृति हो गयी है. उसकी प्रशासनिक स्वीकृति के लिए सरकार के पास संचिका है. जल्द ही कैबिनेट की बैठक से इसकी स्वीकृति ली जायेगी.
इनके डीपीआर को अंतिम रूप नहीं दिया जा सका
इधर, अरगोड़ा फ्लाइओवर और करमटोली चौक से चिरौंदी में साइंस सिटी तक के फ्लाइओवर के लिए डीपीआर तैयार किया गया है, लेकिन इसे अंतिम रूप नहीं दिया जा सका है. अरगोड़ा फ्लाइओवर के कुछ डिजाइन में संशोधन करने को कहा गया है. वहीं, करमटोली-साइंस सिटी फ्लाइओवर योजना में जमीन की समस्या को लेकर संशोधन महसूस की गयी है. ऐसे में तकनीकी स्वीकृति के पहले इसकी जांच की जा रही है. इसके डिजाइन में बदलाव करने के बाद डीपीआर फाइनल किया जायेगा.
इनका बना है डीपीआर
-बरियातू फ्लाइओवर का डीपीआर करीब 630 करोड़ का बना है. 5.2 किमी लंबा फ्लाइओवर होगा.-डीपीएस से बिरसा चौक फ्लाइओवर और हिनू तक अंडरपास निर्माण को लेकर करीब 800 करोड़ रुपये का डीपीआर तैयार हुआ है.
इनके डीपीआर की हो रही जांच
-अरगोड़ा फ्लाइओवर-करमटोली चौक से साइंस सिटी फ्लाइओवर
इनके लिए कंसल्टेंट का हो रहा चयन
-एनपीएन शाहदेव चौक से कांके रोड पर रिंग रोड तक-कांटाटोली चौक से बूटी मोड़ तक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है