Ranchi News : राजधानी के प्रस्तावित फ्लाइओवरों पर अब अगले वित्तीय वर्ष में होगा काम

Ranchi News: पथ निर्माण विभाग राजधानी के प्रस्तावित आठ फ्लाइओवरों पर अब अगले वित्तीय वर्ष आगे बढ़ेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | February 8, 2025 12:18 AM
an image

रांची. पथ निर्माण विभाग राजधानी के प्रस्तावित आठ फ्लाइओवरों पर अब अगले वित्तीय वर्ष आगे बढ़ेगा. इस वित्तीय वर्ष में किसी भी फ्लाइओवर पर काम शुरू नहीं होना है. इनमें से हरमू फ्लाइओवर पर भी काम शुरू नहीं होगा. यह योजना भी टल गयी है. पहले तय किया गया था कि इस वित्तीय वर्ष में हर हाल में काम शुरू होगा. इसे लेकर टेंडर भी जारी किया गया था. लेकिन, अब टेंडर रद्द कर नये सिरे से टेंडर निकालने की तैयारी की जा रही है. इसके डिजाइन में मामूली संशोधन के बाद टेंडर जारी होना है. इस तरह चालू वित्तीय वर्ष समाप्त हो जायेगा.

सात फ्लाइओवर बनाने की दिशा में प्रगति

विभाग डीपीएस चौक से बिरसा चौक तक, अरगोड़ा चौक, करमटोली चौक के पहले से सेवेन हॉस्पिटल तक, कांटाटोली से बूटी मोड़, कांके रोड में एलपीएन शाहदेव चौक से चांदनी चौक और इसके आगे रिंग रोड तक तथा करमटोली चौक से साइंस सिटी तक कुल सात फ्लाई ओवर बनवाने की दिशा में आगे बढ़ा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version