ओके—सिरमटोली कनेक्टिंग फ्लाइओवर का काम जल्द होगा शुरू

पाइपलाइन और बिजली पोल को शिफ्ट करने का काम तेज. सिरमटोली चौक के पास पाइपलाइन को शिफ्ट कर लिया गया.

By RAJIV KUMAR | April 29, 2025 10:23 PM

रांची. सिरमटोली कनेक्टिंग फ्लाइओवर का काम जल्द शुरू होगा. इसको लेकर जलापूर्ति वाली पाइपलाइन को शिफ्ट किया जा रहा है. सिरमटोली चौक के पास पाइपलाइन शिफ्ट कर लिया गया है. वहीं, बिजली पोल की शिफ्टिंग का भी काम हो रहा है. साथ ही भू-अर्जन की प्रक्रिया भी की जा रही है. सिरमटोली चौक के पहले व आगे जमीन लेने की जरूरत है. इसके लिए मापी कर ली गयी है. रैयतों को नोटिस दिया जा रहा है. हालांकि, बहुत ही कम रैयतों से जमीन लेने की जरूरत पड़ रही है. 80 प्रतिशत जमीन मिलते ही फ्लाइओवर का काम शुरू करा दिया जायेगा. पटेल चौक के पहले से सिरमटोली चौक होते हुए योगदा सत्संग तक फ्लाइओवर का निर्माण कराना है. इसका काम कांटाटोली फ्लाइओवर का निर्माण कराने वाली कंपनी आर अग्रवाल को दिया गया है. विधानसभा चुनाव के पहले ही इस परियोजना का शिलान्यास करके काम शुरू करा दिया गया था. वहीं, मिट्टी जांच आदि के कार्य कर लिये गये हैं. कहां-कहां पाइलिंग की जानी है, यह भी तय कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है