एसबीआइ की ग्रामीण शाखाओं में दोपहर में ठप रहता है काम
झारखंड चेंबर की बैंकिंग उपसमिति की बैठक शुक्रवार को चेंबर भवन में हुई. बैठक में विभिन्न जिलों में एसबीआइ की शाखाओं में दोपहर में काम बंद होने से ग्राहकों को होनेवाली कठिनाई पर चर्चा की गयी.
रांची. झारखंड चेंबर की बैंकिंग उपसमिति की बैठक शुक्रवार को चेंबर भवन में हुई. बैठक में विभिन्न जिलों में एसबीआइ की शाखाओं में दोपहर में काम बंद होने से ग्राहकों को होनेवाली कठिनाई पर चर्चा की गयी. सदस्यों ने कहा कि चुनावी कार्यों में कर्मचारियों के शामिल रहने से ग्रामीण इलाकों की शाखाओं में दोपहर में ही काम बंद हो जाता है. इससे व्यवसायियों को परेशानी हो रही है. चेंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने कहा कि नेतरहाट में झारखंड चेंबर की हुई बैठक में भी गुमला और गढ़वा जिले के व्यवसायियों द्वारा यह शिकायत हमारे संज्ञान में लायी गयी थी. गढ़वा जिले की नगरउंटारी शाखा में पर्याप्त मैनपावर की कमी, लिंक फेल की समस्या, पासबुक प्रिंटिंग जैसी समस्या और इस शाखा में राष्ट्रीय पेंशन योजना खाता नहीं खोलने से भी लोग परेशान हैं. आये दिन इस शाखा में गलत भुगतान जैसी घटनाएं हो रही हैं. शिकायत करने पर उसका निपटारा भी जल्द नहीं हो रहा है. बैठक में चेंबर ने एसबीआइ के डीजीएम को पत्र लिख कर मामले में कार्रवाई का आग्रह किया. बैठक में झारखंड चेंबर के कार्यकारिणी सदस्य प्रवीण लोहिया, बैंकिंग उपसमिति के चेयरमैन महेंद्र जैन और विनय छापड़िया उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है